This content has been archived. It may no longer be relevant
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच श्रीलंका के कोलंबो में एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 228 रनों से जीता। बता दें इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शनदार रहा। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दी।
वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, पाक ने बहुत जल्दी जल्दी अपने विकेट गवां दिए। कुलदीप यादव की कमाल की गेंदबाजी के आगे पाक टीम का कोई भी बल्लेबाज कर्ज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका। कुलदीप यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी कमाल की गेंदबाजी की।
दरअसल पाक टीम को अपने कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन उनका प्रदर्शन इस मैच में बेहद खराब रहा। वह मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं पारी के बीच में शो के दौरान ब्रॉडकास्ट के दौरान एक फैन पोल भी दिखाया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और बाबर आज़म दोनों में से किसका पलड़ा भारी रहेगा। पोल में फैंस ने बुमराह के पक्ष में 98% वोट दिया जबकि बाबर को केवल 2% वोट मिले थे।
बाबर आज़म की थोड़ी तारीफ होनी चाहिए- वसीम अकरम
जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने हंसते हुए कहा कि, बाबर आज़म की थोड़ी तारीफ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, आप लोग ये आंकड़े बना रहे हैं, क्या? बाबर दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज है। मेरा मतलब है, चलिए उनकी थोड़ी तारीफ करें। इसे कम से कम 3 प्रतिशत करें। यह एक बड़ी लड़ाई होगी। यह एक नंबर 1 बल्लेबाज के खिलाफ दुनिया के टॉप गेंदबाज की लड़ाई है, जिसमें उन्हें सिर्फ 2% वोट मिले हैं।
खासकर, खेल के दौरान बाबर और बुमराह के बीच एक मुकाबला हुआ, जहां भारतीय तेज गेंदबाज पाकिस्तान के कप्तान पर भारी पड़े। बुमराह ने बाबर को 13 गेंदें फेंकी जिनमें से 11 डॉट बॉल थीं और केवल चार रन दिए। बता दें यह मुकाबला पाकिस्तान 228 रनों से हर गया।
यहां पढ़ें: दामाद केएल राहुल की शानदार पारी देख, ससुर सुनील शेट्टी का दिल हुआ गार्डन-गार्डन








