
CSK के साथ मैच खत्म होने के बाद हर विरोधी टीम का खिलाड़ी धोनी से मिलता है, उनसे थोड़ा ज्ञान लेता है और तस्वीर क्लिक करवाता है। ऐसा ही कुछ IPL 2025 के दौरान देखने को मिल रहा है, अब माही से जुड़ा पोस्ट दिल्ली टीम के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने शेयर किया है, जो अपने आप में काफी खास है।
धोनी को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे
CSK बनाम DC का मैच चेन्नई में खेला गया था, जिसे देखने धोनी के माता-पिता भी पहुंचे थे। साथ ही माही की वाइफ साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद थी, लेकिन धोनी के माता-पिता के देख फैन्स दंग रह गए। जिसके बाद फैन्स कयास लगाने लगे की ये धोनी का आखिरी IPL सीजन हो सकता है, इसलिए उनके माता-पिता मैच देखने आए हैं। वहीं दिल्ली के खिलाफ धोनी का प्रदर्शन बल्लेबाजी में ज्यादा खास नहीं रहा था, साथ ही वो टीम को जिताने में नाकाम रहे थे और उसके बाद धोनी को काफी Troll भी किया गया था।
धोनी से काफी ज्ञान ले लिया आशुतोष शर्मा ने
*DC के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने एक खास पोस्ट किया है इंस्टाग्राम पर शेयर।
*पोस्ट में शामिल है वीडियो और तस्वीरें, जिसमें वो नजर आए धोनी के साथ में।
*इस दौरान धोनी ड्रेसिंग रूम में आशुतोष शर्मा को कुछ अहम टिप्स दे रहे थे।
*आशुतोष धोनी से बल्लेबाजी के बारे में पूछ रहे थे, कैप्शन लिखा-एक फ्रेम, अनंत प्रेरणा।
आशुतोष शर्मा के इस पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
दिल्ली टीम को रोकना मुश्किल हो चुका है अब
दूसरी ओर IPL 2025 में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली टीम के विजय रथ को रोकना काफी मुश्किल हो गया है, जहां ये टीम लगातार जीत अपने नाम कर रही है। इस टीम ने सालों बाद चेन्नई को चेन्नई में मात दी, वहीं अब तक खेले गए तीनों मैच दिल्ली टीम ने अपने नाम किए हैं और अक्षर की सेना अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है। साथ ही टीम के लिए केएल राहुल कमाल की बल्लेबाजी करने में लगे हुए है, अब आगे देखना होगा की आगे टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
जीत के बाद दोनों के बीच क्या बात हुई
View this post on Instagram