मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 68 रनों से मात देते हुए टीम ने ODI फॉर्मेट में लगातार 14वां मुकाबला जीता। इसी के साथ कंगारुओं ने वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक मुकाबले जीतने के मामले में अब श्रीलंका को भी पीछे छोड़ दिया है। अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें अपने ही वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने पर है।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार 21 वनडे मुकाबले जीतने के रिकॉर्ड दर्ज है, जो इस टीम ने 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी में बनाया था। मिचेल मार्श की टीम इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से 7 जीत दूर है। ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा प्रदर्शन की बात करें तो, टीम ने अक्टूबर 2023 से कोई मुकाबला नहीं हारा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2023 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला हारा था। इसके बाद टीम ने उस टूर्नामेंट में फाइनल समेत लगातार 9 मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी