Rohit Sharma Crying: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराने के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए। मैच के बाद जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे तो रोहित ड्रेसिंग रूम के बाहर कुर्सी पर बैठ गए। इसके बाद वो वहीं बैठकर रोते हुए नजर आए।
इस बीच जैसे ही कैमरा रोहित के ऊपर गए वो जल्द ही अपने बाएं हाथ से चेहरा छुपाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान विराट कोहली भी वहां पहुंचे और रोहित से हाथ मिलाने की कोशिश की। लेकिन रोहित को इमोशंस में डूबा देखकर विराट वहां से चले गए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने उनके पैरों को थपथपाकर उनको सांत्वना देने की कोशिश की। रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सेमीफाइनल में चला कप्तान रोहित का बल्ला
इंग्लैंड के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में रोहित शर्मा भारत के लिए हाईएस्ट रन स्कोरर रहे। हिटमैन ने इस मैच में 39 गेंदों में छह चौके, दो छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली और सूर्यकुमार यादव (47 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए उनकी 73 रन की साझेदारी की बदौलत भारत को मुश्किल पिच पर सात विकेट पर 171 रन के स्कोर तक पहुंचाया।
गौरतलब है कि भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के अर्धशतक के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की फिरकी के जाल से गुरुवार को यहां बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के फाइनल का टिकट कटवाया। फाइनल में भारत का सामना शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
रोहित के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत में भारत के स्पिनर्स का भी योगदान काफी अहम रहा। अक्षर (23 रन देकर तीन विकेट) और कुलदीप (19 रन देकर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड को महज 16.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया। जसप्रीत बुमराह ने 2.4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके।







