इंडिया के खिलाफ BGT 2024-25 में फेल हुए नाथन मैकस्वीनी अब श्रीलंका दौरे के लिए हैं पूरी तरह से तैयार, चयनकर्ताओं को कहा- ‘शुक्रिया’
हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज की ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा हो गई है।
अद्यतन – जनवरी 10, 2025 12:26 अपराह्न
ऑस्ट्रेलिया टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र की अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज 29 जनवरी से श्रीलंका में खेलनी है। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आगामी दो मैच की टेस्ट सीरीज की ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा हो गई है। ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तानी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई है।
युवा खिलाड़ी नाथन मैकस्वीनी को भी टीम में जगह मिली है। बता दें कि, नाथन मैकस्वीनी ने इंडिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। पहले तीन मैच में खराब प्रदर्शन करने के बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया और युवा खिलाड़ी की जगह Sam Kontas को प्लेइंग XI में शामिल किया गया।
ऑस्ट्रेलिया टीम से ड्रॉप होने के बाद नाथन मैकस्वीनी ने इस समय खेले जा रहे बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट की ओर से महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैच में अपने अनुभव को लेकर बड़ा खुलासा किया।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक नाथन मैकस्वीनी ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लगा जो भी पिछले दो महीने हुआ। जो भी अनुभव मुझे पहले तीन टेस्ट में मिला है मैं उससे सीखकर श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना चाहूंगा।’
जॉर्ज बेली ने नाथन मैकस्वीनी को लेकर किया बड़ा खुलासा
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि, ‘उन्होंने यह बताया कि किस तरीके के खिलाड़ी वो हैं। इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने ब्रिसबेन हीट की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी की और इसी वजह से उन्हें फिर से अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है।’
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बारे में बात करते हुए नाथन मैकस्वीनी ने कहा कि, ‘यह सच में बड़ी चुनौती होने वाली है लेकिन मैंने भी इसके लिए योजना बनाई हुई है। ऑस्ट्रेलिया में स्पिन खेलने और श्रीलंका में स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत ही अलग बात है। अपनी शील्ड करियर में मैंने ऑस्ट्रेलिया में इस योजना के लिए काफी मेहनत की थी लेकिन अब बात अलग है। मेरी यही कोशिश रहेगी कि श्रीलंका के गेंदबाजों के ऊपर में शुरुआत से ही दबाव बनाए रखूं।’