ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli का क्रेज कमाल का है, जहां कोहली का ट्रेनिंग सेशन देखने भी फैन्स की भीड़ उमड़ रही थी। एडिलेड ओवल में सिर्फ उनके नाम के नारे ही सुनाई दे रहे हैं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो काफी ज्यादा प्यारी है और फैन्स को भी काफी पसंद आ रही है।
ऑस्ट्रेलिया टीम करेगी Virat Kohli को टारगेट
जी हां, ऑस्ट्रेलिया टीम के निशाने पर डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे पहले Virat Kohli होंगे, कोहली ने पर्थ में शतक जड़कर मेजबान टीम की नाक में दम कर दिया था। ऐसे में ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाड़ियों ने पिंक बॉल से खास प्लान बनाया होगा कोहली के लिए, वैसे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित और गिल की भी अंतिम 11 में वापसी हो जाएगी। लेकिन अब ये नहीं पता है कि रोहित ओपनिंग करेंगे या मीडिल ऑर्डर में खेलेंगे।
Virat Kohli ने दिल जीत लिया एक बार फिर से
*सोशल मीडिया पर Virat Kohli की एक तस्वीर हो रही है काफी ज्यादा वायरल।
*नेट सेशन से सामने आई है ये तस्वीर, जहां एक क्यूट फैन को कोहली ने कर दिया खुश।
*जहां नेट्स के उस पार से कोहली ने इस प्यारे फैन के साथ में ली है ये तस्वीर।
*ऐसे में अब विराट के इस जेस्चर की हो रही है काफी ज्यादा ही तारीफ।
सोशल मीडिया पर सामने आई Virat Kohli की ये तस्वीर
कड़ी तैयारी जारी है टीम इंडिया की नेट्स में
View this post on Instagram
अपने बल्लेबाजी क्रम पर बोले केएल राहुल
हाल ही में केएल राहुल मीडिया के सवालों का जवाब दिया था, इस दौरान एक रिपोर्टर ने केएल से पूछाथा कि- राहुल क्या आपको बताया गया है कि आपको कहां बैटिंग जाना है। वहीं इस सवाल को सुनकर टीम इंडिया का ये बल्लेबाज हंसने लग गया था, दूसरी ओर उन्होंने कहा कि- मुझे इसके बारे में बताया गया है, लेकिन साथ ही मुझसे यह भी कहा गया है कि मैं आपसे ये शेयर ना करूं। आपको कुछ इंतजार करना होगा, शायद एक-दो दिन या फिर जब कप्तान यहां आएंगे तब तक।