This content has been archived. It may no longer be relevant
आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई इंडियंस के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। 2022 में टीम 14 में से मात्र 4 ही मुकाबले जीत पाई थी। लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते हुए इस सीजन क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। जिसका सारा श्रेय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को जाता है।
आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का कहना है कि जितनी सराहना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की जाती है उतनी रोहित शर्मा के कप्तानी की नहीं होती, जबकि वो इसके हकदार है।
रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर सुनील गावस्कर ने कही बड़ी बात
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस छठा आईपीएल टाइटल जीतने से बस दो कदम दूर है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ रोहित शर्मा की शानदार रणनीतियों की सुनील गावस्कर जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे पर बात करते हुए कहा, ‘हां वह एक अंडररेटेड कप्तान हैं, इस शख्स ने मुंबई इंडियंस के लिए पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं आकाश मधवाल ने ओवर द विकेट गेंदबाजी कर आयुष बडोणी को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने राउंड द विकेट गेंदबाजी कर निकोलस पूरन को आउट किया।
अगर ये सीएसके के साथ होता और धोनी कप्तान होते तो हर कोई कहता कि धोनी ने निकोलस पूरन को आउट करने के लिए योजना बनाई थी। बहुत हद तक चीजें ऐसी होती है थोड़ा हाइप भी हो जाता है और चीजें कभी-कभी काम कर जाती है।’
सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘मैं यह कह रहा हूं कि रोहित शर्मा को मधवाल को राउंड द विकेट गेंदबाजी कराने के लिए श्रेय नहीं मिला। और कप्तानी की परिस्थितियां भी देखें, पहले बल्लेबाजी करते हुए नेहल वढ़ेरा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया। जब टीम पहले बल्लेबाजी करती हैं तो किसी बल्लेबाज को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल नहीं करती। लेकिन रोहित ने नेहल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चुना, इसलिए प्लीज उन्हें इस चीज के लिए क्रेडिट दीजिए।’









