This content has been archived. It may no longer be relevant
एक बार फिर अपने ट्वीट के कारण फंस गए माइकल वॉन, फैन ने ले लिए मजे
इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन एक बार फिर अपने कमेंट्स के कारण सुर्खियों में छा गए हैं।
अद्यतन – मार्च 15, 2023 10:13 अपराह्न
बांग्लादेश ने सभी को चौंकाते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया। 14 मार्च को ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 16 रनों से हराया। अपने इस प्रदर्शन से मेजबान टीम ने सभी को हैरान कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस करारी हार के बाद इंग्लैंड टीम को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी है। इंग्लैंड के इस हार के बाद पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन एक बार फिर अपने कमेंट के कारण सुर्खियों में हैं।
माइकल वॉन ने विश्व कप में मिली टीम इंडिया की हार की ओर किया इशारा
बता दें कि सोशल मीडिया पर माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच वाद-विवाद चर्चा में रहता है। इंग्लैंड की हार के बाद भी जाफर ने ट्वीट करते हुए माइकल वॉन के मजे लिए।
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली के शतक के बाद माइकल वॉन ने उनके शतक के बारे में ट्वीट किया। जिसके बाद उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि वर्ल्ड चैंपियन टीम के बारे में भी ट्वीट करें जो बांग्लादेश के खिलाफ हार गई।
इस पर माइकल वॉन ने यूजर को रिप्लाई करते हुए विश्व कप में मिली टीम इंडिया की हार की ओर इशारा किया और साथ ही विश्व कप में इंग्लैंड टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की तरफ भी इशारा किया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड आज भी वर्ल्ड चैंपियन हैं। विश्व कप जीतने के मामले में काफी बेहतर है और भारत को भी यह कोशिश करनी चाहिए।
बता दें बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज के तीनों मैचों में टी-20 वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को मात दी और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस कामयाबी को लेकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने जीत का श्रेय अपने खिलाड़ियों के अच्छे परफॉर्मेंस को दिया। उनका कहना था कि हमारी टीम ने हर क्षेत्र में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर हमारी फील्डिंग बहुत अच्छी रही।







