“एजाज पटेल जैसे गेंदबाज हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे”- मोहम्मद कैफ ने उड़ाई कीवी स्पिनर की धज्जियां

नवम्बर 5, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Mohammad Kaif speaking and Ajaz Patel. (Source – Getty Images)

भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने हाल ही में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल पर चौंकाने वाला बयान दिया है। एजाज ने भारत पर कीवी टीम की ऐतिहासिक 3-0 से टेस्ट सीरीज जीत में उनकी अहम भूमिका थी। कैफ का ये बयान अब अचानक सुर्खियों में आ गया है। वानखेड़े स्टेडियम में  खेले गए इस मैच में एजाज पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया और अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखा।

न्यूजीलैंड की टीम भारतीय धरती पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश हासिल करने वाली पहली टीम बन गई। यह उपलब्धि मुख्य रूप से उनके स्पिन गेंदबाजी की बदौलत हासिल हुई, जिसमें पटेल 15 विकेट लेकर सीरीज में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने, जिसमें अकेले वानखेड़े स्टेडियम में लिए गए 11 विकेट भी शामिल हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में मोहम्मद कैफ ने पटेल की उपलब्धियों को खारिज कर दिया।

एजाज पटेल को लेकर मोहम्मद कैफ ने दिया हैरान करने वाला बयान

अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए वीडियो में मोहम्मद कैफ ने कहा, “एजाज पटेल ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। अगर आप पिच मैप देखें तो उन्होंने दो फुल-टॉस, दो शॉर्ट बॉल और दो लेंथ डिलीवरी की, लेकिन फिर भी विकेट लेने में सफल रहे। एजाज पटेल जैसे गेंदबाज हर लोकल क्लब में मिल जाएंगे।” दो मैचों में एजाज पटेल मुंबई में 23 विकेट निकाल चुके हैं। हालांकि, आज तक वे न्यूजीलैंड की सरजमीं पर एक टेस्ट मैच भी नहीं खेले हैं।

कैफ ने आगे ग्लेन फिलिप्स को लेकर कहा, “ग्लेन फिलिप्स पार्ट-टाइमर हैं और उन्हें नहीं पता कि अच्छी गेंदें कैसे फेंकी जाती हैं। हम पार्ट-टाइमर से हारे, न कि क्वालिटी स्पिनरों से। लोगों को कहना चाहिए कि एजाज पटेल ने वानखेड़े स्टेडियम में 22 विकेट लिए हैं। वह गेंद को ठीक से लैंड भी नहीं करा सके।

एजाज पटेल ने एक ओवर में सिर्फ दो अच्छी गेंदें फेंकी और विकेट हासिल किए। अंतिम टेस्ट में हार शर्मनाक है। मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम में कोई अच्छा गेंदबाज नहीं था।” कैफ ने सिर्फ मिचेल सेंटनर की तारीफ की, जिन्होंने पुणे में 11 विकेट निकाले। कैफ ने कहा, “सेंटनर ने अच्छी गेंदबाजी की। पुणे में उन्होंने जो गेंदबाजी की वह एक क्लासिक टेस्ट मैच परफॉर्मेंस थी।”

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8