
एशिया कप 2025 की शुरुआत होने जा रही है, जो कि 9 सितम्बर से शुरू होकर 28 सितम्बर तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में सारी एशियाई टीमें हिस्सा लेती हैं जहां भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसे बड़े-बड़े देश भी हिस्सा लेते हैं। एशिया कप 1984 में शुरू हुआ था जिसमें अब तक बहुत सारे खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपना दबदबा बनाया और रनों के अंबार के साथ शतक जड़े हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसे कौनसे टॉप 5 बल्लेबाज हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा शतक हैं:
1. सनत जयसूर्या: श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज
श्रीलंका के सनत जयसूर्या बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने 1990 से 2008 तक एशियाई टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। अपनी आक्रामक शैली और महत्वपूर्ण पारियों के साथ उन्होंने कुल 1220 रन जोड़े और एशिया कप में 6 शतक 25 मैचों में लगाए। वह एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
2. विराट कोहली: भारत का चेज मास्टर
दूसरे नंबर पर आते हैं भारत के चमकते सितारे विराट कोहली, जिन्हें भारत में किंग का दर्जा दिया जाता है। भारत को जब भी उनकी जरूरत पड़ी, वे मैच विनर के रूप में उभरे हैं। विराट ने एशिया कप में अब तक 16 मैचों में कुल 742 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक शामिल हैं। दुनिया उन्हें चेज मास्टर के नाम से भी जानती है।
3. कुमार संगकारा: श्रीलंका के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज
तीसरे नंबर पर हैं श्रीलंका के लीजेंड कुमार संगकारा हैं, जो एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं। ये श्रीलंकाई दिग्गज स्पिन और तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी तकनीक और धैर्य के लिए जाने जाते हैं। संगकारा ने कुल 24 मुकाबलों में 4 शतक जड़े हैं और 1075 रन बनाए हैं।
4. शोएब मलिक: पाकिस्तान के भरोसेमंद पूर्व स्पिन ऑलराउंडर
चौथे स्थान पर हैं पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर शोएब मलिक, जिन्होंने कई बार पाकिस्तान को जीत दिलाई है। मलिक अपनी निरंतरता और शांत स्वभाव के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने पाकिस्तान की तरफ से कुल 17 एशियाई मुकाबले खेले हैं और कुल 3 शतक जड़कर कुल 786 रन बनाए हैं।









