‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद Pcb ने Psl 2025 के भविष्य को लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई, पढ़ें बड़ी खबर

मई 8, 2025

Spread the love
PSL 2025 (Image Credit- Twitter / X)

पहलगाम आतंकी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय शख्स की मौत के बाद, भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान खौफजदा है। भारत ने पहले तो पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।

फिर जब पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की, तो लाहौर समेत उसके कई शहरों को ड्रोन हमले से थर्रा दिया। भारतीय आर्मी का मुंहतोड़ जवाब देने के बाद, अब पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के भविष्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।

यही वजह है कि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस टूर्नामेंट के भविष्य को लेकर एक इमरजेंसी बैठक बुलाई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यही चाहता है कि सभी खिलाड़ी पूरी तरह से सुरक्षित रहें, और विदेशी प्लेयर्स को भी कोई भी परेशानी ना हो। इस टूर्नामेंट में ऐसे कई विदेशी खिलाड़ी है, जो भाग ले रहे हैं।

बता दें कि, पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कुल 6 फ्रेंचाइजी भाग ले रही है, और यह टूर्नामेंट अपने अंतिम चरण में है। पीसीबी के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि पाकिस्तान सरकार से बात करने के बाद ही, वह इस पर फैसला लेंगे की क्या लीग को आगे योजना के तहत ही आगे खेलना चाहिए या रोक देना चाहिए।

पीएसएल सीईओ ने रावलपिंडी में विदेशी खिलाड़ियों से मुलाकात की है

पाकिस्तान सुपर लीग के सीईओ सलमान नासिर ने रावलपिंडी में विदेशी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें इस बात की पुष्टि दी कि उन्हें कोई भी परेशानी नहीं होने वाली है और पीसीबी इस परिस्थिति को काफी करीब से देख रहा है।

सूत्र ने यह भी बताया कि,  पंजाब राज्य में भारत ने ड्रोन से कई हमले किए हैं और यह मीटिंग इसलिए ही रखी जा रही है। साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता आमिर मीर ने कहा कि, इस समय जो हो रहा है उसको लेकर बातचीत चल रही है। पाकिस्तान आर्मी खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर मजबूत कदम उठा रही है। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान सुपर लीग पर इसका कोई असर पड़ेगा।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है