BGT सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं, इसी कड़ी में Washington Sundar का भी पोस्ट सामने आया है। ऐसे में सुंदर का ये इमोशनल पोस्ट फैन्स के बीच काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
BGT की हार ने Washington Sundar को तोड़ दिया है
BGT खत्म होने के बाद अब Washington Sundar ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जहां इस पोस्ट में सुंदर की कुछ तस्वीरें शामिल हैं। इन तस्वीरों में ये खिलाड़ी मैदान के अलावा ऑस्ट्रेलिया घूमते हुए नजर आ रहा है, साथ ही वाशिंगटन सुंदर ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। इस खिलाड़ी ने लिखा-ये वो परिणाम नहीं है जिसकी हम आशा कर रहे थे, लेकिन ये यात्रा अविस्मरणीय रही है। हमने मैदान पर सब कुछ छोड़ दिया और टीम द्वारा दिखाए गए दिल और resilience पर हमें गर्व है। आगे सुंदर ने लिखा कि- फैन्स को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, हमने इसे हर कदम पर महसूस किया। ऑस्ट्रेलिया आप अद्भुत रहे हैं, संस्कृति, भोजन, लोग और लुभावने परिदृश्य ने इस दौरे को और भी खास बना दिया।
Washington Sundar का पोस्ट आप भी देखो
View this post on Instagram
लगातार स्टाइलिश तस्वीरें शेयर कर रहा था ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीती है ये सीरीज
*ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीती।
*जहां सीरीज का सबसे पहला मैच टीम इंडिया ने जीता था पर्थ में।
*उसके बाद दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, फिर तीसरा मैच हुआ ड्रॉ।
*वहीं आखिर के दो टेस्ट मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज की अपने नाम।
बुमराह रहे इस सीरीज के हीरो
जी हां, भले ही टीम इंडिया इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हार गई है, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बुमराह ने सभी 5 मैच खेले, जिसके बाद उनके खाते में 32 विकेट आए। ऐसे में उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला, जिसे लेकर फैन्स काफी खुश थे। वहीं टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए थे इस सीरीज।