काउंटी चैंपियनशिप के फाइनल में चोटिल होने के बावजूद भाग लेना चाहते हैं एडम फिंच

अगस्त 20, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Adam Finch (Pic Source-X)

वॉर्केस्टरशायर के शानदार तेज गेंदबाज एडम फिंच ने अपने घुटने की सर्जरी को इस समय खेले जा रहे घरेलू सीजन के अंत तक रोक दिया है। एडम फिंच काउंटी चैंपियनशिप के अभियान के फाइनल तक उपलब्ध रहेंगे और उन्हें अपनी टीम की ओर से इस महत्वपूर्ण मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

बता दें, जून 2024 से ही एडम फिंच को टीम में जगह नहीं मिली है। काउंटी चैंपियनशिप के सरे के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें चोट लग गई थी जिसके बाद से ही युवा खिलाड़ी को वॉर्केस्टरशायर की ओर से खेलते हुए देखा नहीं गया है। स्कैन के बाद यह पता चला कि एडम फिंच को अगर अपने घुटने को ठीक करना है तो उन्हें ऑपरेशन करना बेहद जरूरी है जिसके बाद इस खिलाड़ी को लंबे रिहैब के लिए भी जाना जरूरी है।

वॉर्केस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के मुताबिक एडम फिंच ने कहा कि, ‘योजना यही है कि अब सर्जरी सीजन के बाद ही होगी। बचे हुए मुकाबलों में मैं भाग लेना चाहता हूं। खेल साइंस और मेडिसिन के मुख्य Andy Powell से मेरी बात हुई है और डॉक्टर का भी यही कहना है कि उन्हें लंबे रिहैब में जाना होगा। उनके मुताबिक जितनी जल्दी मैं ऑपरेशन करवाऊंगा उतनी जल्दी मैं पूरी तरह से ठीक हो पाऊंगा।

लेकिन जिस भी तरीके से हो सकेगा मैं अपनी टीम के लिए काम करूंगा। मैं उनकी जीत में योगदान देना चाहता हूं। केंट के खिलाफ आगामी मैच में भी मैं खेलना चाहता हूं। मैं यही कोशिश करूंगा कि आने वाले मुकाबले के लिए टीम मैनेजमेंट मुझे उपलब्ध रखें।’

एडम फिंच का प्रदर्शन अभी तक काउंटी चैंपियनशिप में काफी अच्छा रहा है

बता दें, एडम फिंच ने पिछले सीजन 7 काउंटी चैंपियन मुकाबलों में 28 विकेट झटके थे। यही नहीं चोटिल होने से पहले उन्होंने 6 मैच खेले थे जिसमें एडम फिंच ने 13 विकेट अपने नाम किए थे।

एडम फिंच आने वाली चुनौतियों के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन वॉर्केस्टरशायर टीम मैनेजमेंट उनको लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी।

टीम इंडिया का सबसे बदनसीब खिलाड़ी, एक ओवर ने बर्बाद कर दिया करियर

WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट-

टेस्ट क्रिकेट में इस कप्तान ने अपने देश के लिए जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतने के लिए बहुत ही बेताब है पैट कमिंस

IPL ऑक्शन के इतिहास में विराट कोहली पर कभी नहीं लगी बोली, जानें वजह

विराट कोहली ने 16 साल पहले किया था डेब्यू, आज हर फॉर्मेट में हैं जलवा

IPL में जब हार्दिक को पड़ रही थी गालियां, तब कुछ ऐसा था ड्रेसिंग रूम का माहौल

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़ को मुक्का मारने वाले थे सचिन…! जानें पूरी कहानी

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-
MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8