काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर के खिलाफ 7 विकेट हॉल लेने के बाद जेम्स एंडरसन को बेन स्टोक्स का भेजा हुआ मैसेज हुआ वायरल

जुलाई 9, 2024

Spread the love
James Anderson and Ben Stokes (Image Credit- Twitter X)

इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में काउंटी चैंपियनशिप में लंकाशायर के खिलाफ 7 विकेट हॉल लिया था। इस मुकाबले के बाद इंग्लिश टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन के बीच Text मैसेज में बातचीत हुई।

बता दें, वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद जेम्स एंडरसन अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। बेन स्टोक्स ने काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले के बाद एंडरसन को यह मैसेज भेजा था कि क्या आपको यह करना बेहद जरूरी था? इस पर बेहतरीन तेज गेंदबाज ने मजाककिया तरीके से रिप्लाई किया, ‘हां सॉरी भाई।’

बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट से पहले रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि जेम्स एंडरसन अच्छा प्रदर्शन करेंगे। मेरी उनसे बहुत पुरानी दोस्ती है और मैंने उन्हें मैसेज भेजा था कि क्या आपको यह करना जरूरी था जिस पर उन्होंने मुझे कहा कि सॉरी भाई। इसमें कोई शक नहीं है कि जेम्स बहुत ही शानदार गेंदबाज हैं और वो अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं।

जब हमने जेम्स एंडरसन से बात की तो उन्होंने इस संन्यास के पीछे का मुख्य कारण बताया और हम सब उनकी बात को अच्छी तरह से समझते हैं।’

बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के साथ जेम्स एंडरसन के भविष्य की भूमिका को लेकर किया बड़ा खुलासा

इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने आगे कहा कि, ‘हम उनको जिस भूमिका में देखना चाहते हैं वो काफी महत्वपूर्ण है और उनको ड्रेसिंग रूम में देखकर सभी खिलाड़ी काफी खुश होंगे। यह पूरा हफ्ता जेम्स एंडरसन के लिए है।’

बता दें, जेम्स एंडरसन का प्रदर्शन हमेशा से ही टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने टेस्ट विकेट में 700 विकेट अपने नाम किए हैं। ऐसी भी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बहुत जल्द इंग्लिश टीम में जेम्स एंडरसन को बड़ी भूमिका निभाते हुए देखा जा सकता है।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है