क्या इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास ले लेंगे महेंद्र सिंह धोनी? इस 28 वर्षीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज की हुई चेन्नई सुपर किंग्स टीम में एंट्री

मई 5, 2025

Spread the love
MS Dhoni (Pic Source-X)

आईपीएल 2025 में अभी तक कई शानदार मैच खेले जा चुके हैं। हालांकि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। टीम की ओर से अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी भी 2025 सीजन में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। तमाम लोगों ने उनके प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल उठाए हैं।‌ आईपीएल 2025 अपने अंतिम लेग की ओर बढ़ रहा है और तमाम लोगों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी को अगले सीजन में भी खेलते हुए देखा जाएगा या नहीं?

बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2020 में संन्यास ले लिया था लेकिन उन्हें आईपीएल में अभी भी खेलते हुए देखा जा सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि चोटिल होने की वजह से सलामी बल्लेबाज आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच से बाहर हो चुके हैं और यही वजह है कि अब धोनी एक बार फिर से टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।

हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। वंश बेदी को बाएं टखने में लिगामेंट फटने के कारण टीम से अलग होना पड़ा है। उन्हें इस सीजन में अभी तक खेलने का मौका भी नहीं मिला था। उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्क्वॉड में वडोदरा के लिए खेलने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज उर्विल पटेल को शामिल किया है। उर्विल ने भारत के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में कमाल का प्रदर्शन किया था और सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल भी इस टीम का हिस्सा बन गए। उन्होंने पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलते हुए 28 गेंद में शतक लगाया था। यही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 41 गेंद पर शतक जड़ दिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है

चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 मई को खेलना है। भले ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन वह इस मैच में अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। यह देखना भी बेहद जरूरी होगा कि बाकी खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं।

अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को भी चेन्नई सुपर किंग्स के बचे हुए मैच में आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है। यही नहीं वह विकेटकीपिंग में भी अपना छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है