“ख्याल रखने से लेकर नंबर लेने तक” पाकिस्तान में खिलाड़ी अंपायर के साथ कैसे करते हैं फिक्सिंग? देखें पूरा वीडियो

सितम्बर 21, 2024

Spread the love
Pakistan Cricket Team (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने घरेलू टूर्नामेंट चैंपियंस वन डे कप की शुरुआत कर दी है और टूर्नामेंट में अंपायरिंग के मानकों पर सवाल उठ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हैं। शाहीन शाह अफरीदी (लायंस), सऊद शकील (डॉल्फिन), शादाब खान (पैंथर्स), मोहम्मद हारिस (स्टैलियन) और मोहम्मद रिजवान (मार्खोस) टूर्नामेंट के पांच कप्तान हैं। इसके अलावा, चैंपियंस कप में हारिस रऊफ, इमाम-उल-हक, उसामा मीर, फखर जमान, सैम अयूब, बाबर आजम और नसीम शाह जैसे कुछ बड़े नाम शामिल हैं।

पाकिस्तान में खिलाड़ी अंपायर के साथ करते हैं फिक्सिंग?

चैंपियंस वनडे टूर्नामेंट के दौरान गेंदबाज फहीम अशरफ ने चौकाने वाला बयान दिया है। ऐसे में अंपायरों के प्रदर्शन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है। क्रिकेटरों से दोस्ती के कारण अंपायर उनके पक्ष में फैसले देते हैं। साथ ही फहीम अशरफ ने आरोप लगाया है कि बदले में खिलाड़ी उनका ख्याल रखते हैं। फहीम अशरफ ने यह भी आरोप लगाया है कि अंपायरों से दोस्ती से खिलाड़ियों को फायदा होता है। आइए सुने पूरा बयान

फहीम अशरफ ने कहा, “हमारे घरेलू क्रिकेट में हमारे अंपायरों की अंपायरिंग ठीक नहीं है। घरेलू स्तर पर अंपायरिंग के मानक एक समान हैं, लेकिन वहां कवरेज की कमी के चलते किसी का ध्यान अंपायरिंग पर नहीं जाता है। हालांकि, पैनल के लिए जिम्मेदार लोगों को इस सब की समीक्षा करने की आवश्यकता है, क्योंकि हर निर्णय मैच पर फर्क डालता है। घरेलू क्रिकेट में दोस्ती होती है।

“अगर हमारी दोस्ती है, तो हम अंपायरों से सुरक्षित हैं। अंपायर हमसे नंबर ले लेता है और फिर हमें उनकी चीजों का ख्याल रखना होता है। लेकिन इस टूर्नामेंट में दोस्ती नहीं है, सब कुछ स्क्रीन पर है। आप सब कुछ देख रहे हैं। पूरी दुनिया देख रही है। पूरा पाकिस्तान देख रहा है।”

फहीम अशरफ का करियर

फहीम अशरफ पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक 17 टेस्ट, 34 वनडे और 48 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 87 विकेट चटकाए हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है