‘गलत लिखा है..” राइट-आर्म मीडियम’ गेंदबाज कहे जाने पर भड़के बुमराह, पुराना वीडियो हुआ वायरल

सितम्बर 10, 2024

Spread the love

‘गलत लिखा है..” राइट-आर्म मीडियम’ गेंदबाज कहे जाने पर भड़के बुमराह, पुराना वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें युवा बुमराह एक बुक पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें “राइट आर्म मीडियम” बताया गया था।

Jasprit Bumrah (Photo Source: Getty Images)

अगर वर्तमान समय के किसी एक खिलाड़ी को ‘once-in-a-generation’ कहने का हक है, तो वो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उनकी छोटी रन-अप और अनोखी गेंदबाजी शैली किसी भी पारंपरिक कोचिंग मैनुअल के विपरीत है, लेकिन बुमराह ने न केवल इसे साबित किया बल्कि इसे अपने दम पर दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती बना दिया।

बुमराह ने 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तीनों प्रारूपों में वह एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में उभर कर सामने आए। बुमराह ने न केवल उस अजीब एक्शन के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि वह एक विश्व विजेता और दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए खतरा भी बन गए हैं।

जसप्रीत बुमराह का पुराना वीडियो वायरल 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें युवा बुमराह एक बुक पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्हें “राइट आर्म मीडियम” बताया गया था। वीडियो में बुमराह ने तुरंत इस बात का विरोध किया और कहा, “ये गलत लिखा है। राइट-आर्म मीडियम नहीं है ना, राइट-आर्म फास्ट है।”

यह वीडियो उनके मुंबई इंडियंस के शुरुआती दिनों का हो सकता है, लेकिन इससे साफ है कि बुमराह की आत्मविश्वास और दृढ़ निश्चय हमेशा से ही मजबूत रही है।

देखें वीडियो 

तीनों फॉर्मेट में बुमराह का दमदार प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने अपने IPL करियर के तीन साल बाद जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ODI डेब्यू किया। इसके तीन दिन बाद उन्होंने T20I में कदम रखा। फिर जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में उन्होंने टेस्ट डेब्यू किया। बुमराह अब तक 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट, 89 ODI में 149 विकेट और 70 T20I में 89 विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार हो चुके हैं।

बुमराह की सफलता की कहानी

बुमराह की सफलता उनकी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास की कहानी है। जिस अनोखे एक्शन और तेज गेंदबाजी के कारण उन्हें शुरुआती दौर में अलग समझा जाता था, आज वही उनकी सबसे बड़ी ताकत बन चुकी है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है