भारत की टेस्ट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा और भारतीय टीम पर्थ में ही ट्रेनिंग कर रही है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सरफराज खान और शुभमन गिल मौज मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तस्वीर में सरफराज घुटने के बल झुककर शुभमन गिल को बैट दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और सरफराज खान की भूमिका काफी अहम होने वाली है। सरफराज खान पहली बार विदेशी सरजमीं पर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। 2021 सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल के पास एक बार फिर से अपने प्रदर्शन को दोहराने का मौका होगा।
सरफराज खान और ध्रुव जुरेल में से किसी एक को मिलेगा प्लेइंग XI में मौका
भारतीय टीम 22 नवंबर से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में बिना किसी अभ्यास मुकाबले में खेलने के लिए उतरेगी। मेहमान टीम ने 15 से 17 नवंबर के बीच अपनी ही दो टीम बनाकर होने वाले मैच को रद्द कर दिया है। भारत अब समीप के वाका स्टेडियम पर तैयारी कर रही है, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अपने स्किल को निखारेगी। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गंभीर ने संकेत दिया कि रोहित के नहीं खेलने पर केएल राहुल को पारी का आगाज करते हुए दिख सकते हैं।
इस बीच सरफराज ध्रुव जुरेल के खिलाफ टीम में अपनी जगह के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। कीपर-बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में बल्ले से शानदार पारियां खेली थी और उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उन्हें पर्थ टेस्ट मैच में बतौर स्पेशलिस्ट बैटर टीम में मौका दे सकता है।