अपने फार्म हाउस से Ravindra Jadeja आए दिन कोई ना कोई वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वो अपने घोड़ों के साथ में समय बिता रहे हैं। इसी कड़ी में जडेजा ने इंस्टा पर अपने कुछ नए वीडियो वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें ऑलराउंडर का जोश देखने लायक है और ये वीडियो देख फैन्स का तो दिन बन गया है।
नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा था टी20 वर्ल्ड कप में
टीम इंडिया ने भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में Ravindra Jadeja अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस खिलाड़ी ने सभी मैच खेले थे, उसके बाद भी ना जडेजा का बल्ला चला और ना वो गेंद से कमाल कर पाए। वहीं खिताब जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास भी ले लिया था, उनके इस फैसले से फैन्स हैरान नहीं हुए थे। फैन्स को ज्यादा दुख रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए हुआ था।
घुड़सवारी देख रहे हो आप लोग Ravindra Jadeja की
*Ravindra Jadeja के इंटरनेट पर कुछ नए वीडियो हो रहे हैं तेजी से वायरल ।
*जहां इन नए वीडियो में ये खिलाड़ी अपने फार्म हाउस पर घुड़सवारी कर रहा है।
*साथ ही घुड़सवारी के इन सभी वीडियो में जडेजा का देसी अवतार नजर आया है।
*दूसरी ओर कमेंट बॉक्स में फैन्स ऑलराउंडर की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।
Ravindra Jadeja के इन सभी वीडियो को आप बार-बार देखेंगे
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
ऑलराउंडर का ये वीडियो भी हुआ था वायरल
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
विराट की कप्तानी में खेला था अंडर-19 वर्ल्ड कप
जी हां, जडेजा और विराट कोहली की दोस्ती सालों पुरानी है, साथ ही विराट ने इस खिलाड़ी के खेल को काफी पास से देखा है। जहां जडेजा ने विराट कोहली की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था और उस वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने जीता था। बस उसके बाद से दोनों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा अपने करियर में और दोनों आज टीम इंडिया से सबसे सफल खिलाड़ी की लिस्ट में आते हैं।