जज्बा हो तो कोच साहब राहुल द्रविड़ के जैसा, दर्द से जूझते हुए भी पहुंचे राजस्थान टीम के कैंप में

मार्च 13, 2025

Spread the love
Rahul Dravid (Image Credit- Instagram)

राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर आई थी, जहां क्रिकेट खेलते समय द्रविड़ के पैर में चोट लग गई थी। लेकिन इस चोट में भी कोच साहब अपनी टीम के पास पहुंच गए हैं, जिसका वीडियो  राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

राजस्थान रॉयल्स से पुराना नाता है राहुल द्रविड़ का

जी हां, एक तरह से राजस्थान रॉयल्स में राहुल द्रविड़ की घर वापसी हुई है, जहां पहले भी उनका इस टीम से नाता रहा है। दरअसल, राहुल द्रविड़ आईपीएल में राजस्थान टीम की कप्तानी कर चुके है, साथ ही वो इस टीम के मेंटोर भी रह चुके हैं। ऐसे में टीम मालिकों को उनके काम करने का तरीका पता है, इसलिए उनको टीम के साथ जोड़ा गया है। पहले संजू सैमसन द्रविड़ की कप्तानी में खेल चुके हैं और अब वो उनकी कोचिंग के अंडर खेलेंगे। वैसे राजस्थान टीम ने आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही खिताब जीता है, ये बात साल 2008 की है। उसके बाद टीम ने साल 2022 में फाइनल मैच खेला था लीग का, लेकिन टीम को गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

राहुल द्रविड़ को चोट भी क्रिकेट के मैदान से दूर नहीं कर पाई

*IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम ने शुरू कर दी है अपनी तैयारियां।

*इस बीच पैर में लगी चोट के बाद भी टीम के साथ जुड़े हेड कोच राहुल द्रविड़।

*बैसाखियों के सहारे चलते दिखे कोच साहब, फैन्स ने किया जज्बे को सलाम।

*साथ ही इस दौरान द्रविड़ सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आए।

ये वीडियो सामने आया है राहुल द्रविड़ का

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

खिलाड़ी भी खूब मेहनत कर रहे हैं अभ्यास सत्र में

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है RR टीम

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है