जसप्रीत बुमराह आखिर क्यों है वर्ल्ड के नंबर-1 गेंदबाज? पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने गिनवाई खूबियां
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था।
अद्यतन – नवम्बर 28, 2024 6:55 अपराह्न
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में वर्ल्ड के नंबर-1 गेंदबाज है। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में वह शानदार खेल दिखा रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट लेकर उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था। बुमराह की गेंदबाजी के चलते ही फाइनल मैच का पासा पलटा था और भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया था।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में बुमराह हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आए। उनकी कप्तानी में भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से मात देकर सीरीज की शानदार शुरुआत की। बुमराह ने 8 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। उन्होंने पहली पारी में 30 रन देकर 5 और दूसरी पारी में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।
इस बीच, हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने बताया कि क्यों बुमराह एक वर्ल्ड-क्लास गेंदबाज है?
इस कारण से जसप्रीत बुमराह है सबसे अलग गेंदबाज
वसीम अकरम का कहना है कि बुमराह की अनोखी गेंदबाजी टेक्निक, उनका असाधारण रिलीज पाइंट, जो पॉपिंग क्रीज से लगभग 34 सेंटीमीटर आगे हैं, एक महत्वपूर्ण फैक्टर है। उन्होंने बताया कि अधिकतर गेंदबाज आमतौर पर लाइन के 10 सेंटीमीटर के भीतर से रिलीज करते हैं। और बुमराह द्वारा अतिरिक्त 24 सेंटीमीटर एक एडवांटेज होता है, जिससे गेंद लगभग unpredictable तरीके से बल्लेबाज की ओर तेजी से आती हुई दिखाई देती है।
वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
बुमराह का बॉलिंग आर्म पीछे (कंधे) से आता है, जो हाइपर-एक्सटेंशन है और अंत में जैसा कि हम पंजाबी में कहते हैं “टुनका” कलाई का झटका जो गेंद को स्किड करता है, जिसकी एक बल्लेबाज के रूप में आप उम्मीद नहीं करते हैं, खासकर उन विकेटों पर जहां गेंद कम रहती है, उन्होंने उस एक्शन से बल्लेबाजों को परेशान किया है जो स्वाभाविक है और अंत में कलाई को झटका देना बहुत कठिन है।
अकरम ने आगे बताया कि बुमराह की डिलीवरी रिलीज पॉइंट में लगभग 40 सेंटीमीटर का अंतर हो सकता है, जिससे पेस और ट्रैजेक्टरी में काफी अंतर आ जाता है। इससे उनकी गेंदें पिच होने के बाद स्किड हो जाती हैं, जिससे उनकी गेंदबाजी को पढ़ने की कोशिश करने वाले बल्लेबाजों के लिए और भी मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं।
बुमराह की गेंद का रिलीज पॉइंट भी लगभग 40 सेंटीमीटर अलग होता है और इस गति पर यह काफी बड़ा अंतर पैदा करता है और यही कारण है कि उनकी गेंदें टप्पा खाने के बाद स्किड होती हैं।