
कई ऐसी टीमें हैं जो आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं, जिसमें से एक नाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का भी है। स्टार खिलाड़ियों से लबरेज ये टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम साबित हुई है, लेकिन इस टीम को लाखों लोग प्यार करते हैं और इसी से जुड़ा एक खुलासा जितेश शर्मा ने किया है।
RCB टीम ने बदल दी जितेश शर्मा की लाइफ!
हाल ही में RCB टीम के सोशल मीडिया पर जितेश शर्मा का एक इंटरव्यू शेयर किया गया है, इस इंटरव्यू में जितेश ने बड़ा खुलासा किया है। जितेश ने कहा कि- जब मैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने गया था, तो फैन्स मेरा नाम चिल्ला रहे थे और RCB RCB के नारे लगा रहे थे। तब मैंने एहसास किया कि मैं कोई छोटी टीम में नहीं गया हूं और ये अलग फीलिंग है। आगे जितेश ने कहा कि- 100-150 लोग मेरा ऑटोग्राफ लेने के लिए लाइन में खड़े थे, मैं इसके पहले भी टीम इंडिया से खेल चुका था लेकिन दो लोग भी मुझसे मिलने नहीं आए थे। उसी समय मुझे लगा कि RCB फ्रेंचाइजी काफी अलग है।
जितेश शर्मा का पूरा इंटरव्यू यहां पर देखें
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है जितेश शर्मा का?
जितेश शर्मा अभी तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं, ऐसे में वो लागातार टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं। वहीं जितेश ने अभी तक टीम इंडिया से सिर्फ टी20 प्रारूप में डेब्यू किया है, उन्हें वनडे और टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। जितेश ने भारतीय टीम से 9 टी20 मैच खेले हैं और आखिरी मैच उन्होंने टीम इंडिया से साल 2024 में खेला था।
RCB टीम का अगला मैच अब किसके खिलाफ है?
*रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने IPL 2025 में अभी तक खेले हैं कुल 6 मुकाबले में।
*जिसमें से टीम ने कुल चार मैचों में लिखी जीत की कहानी और 2 में मिली है करारी हार।
*वहीं अब RCB टीम अपना 7वां मैच 18 अप्रैल के दिन खेलने उतरेगी घरेलू मैदान में।
*जहां इस मैच में RCB के सामने शानदार लय में चल रही पंजाब टीम की चुनौती होगी।
हाल ही में टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है खास वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)









