ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 28 नवंबर को क्विंस स्पोर्ट्स क्लब, बुलवायो में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट के नुकसान पर 303 रन बोर्ड पर लगाए थे। इसके जवाब में मेजबान टीम 40.1 ओवरों में 204 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान ने 99 रनों से शानदार जीत दर्ज कर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। कामरान गुलाम ने शतकीय पारी और एक विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। वहीं, सैम अयूब ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता।
कामरान गुलाम ने ठोका मेडन वनडे शतक
जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली थी। सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक के बीच पहले विकेट लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। सैम अयूब ने 37 गेंदों में 31 और अब्दुल्ला शफीक ने 68 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। कामरान गुलाम ने शानदार खेल दिखाते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक ठोका। उन्होंने 99 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 103 रन की शानदार पारी खेली।
कप्तान मोहम्मद रिजवान (37), सलमान अली आगा (30) और तय्यब ताहिर (29) के योगदान के चलते पाकिस्तान ने 303 का टोटल बोर्ड पर लगाया। जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा और रिचर्ड नगारवा ने सर्वाधिक 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, ब्लेसिंग मुजाराबानी और फराज अकरम के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।
पाकिस्तान ने की शानदार गेंदबाजी
जिम्बाब्वे के लिए कप्तान क्रेग एर्विन ने 63 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली। वहीं, ब्रायन बेनेट ने 27 गेंदों में 37 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए ज्यादा रन नहीं जोड़ पाया। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 7.1 ओवरों में 34 रन देकर दो विकेट चटकाए। सैम अयूब, अबरार अहमद, और आमिर जमाल के नाम भी 2-2 विकेट शामिल रहे। वहीं, फैसल अकरम और कामरान गुलाम ने भी 1-1 विकेट लिया।