
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में जैक कैलिस और आंद्रे रसेल दो ऐसे नाम हैं जिन्हें सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में गिना जाता है। दोनों ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जर्सी पहनकर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया, और इसी वजह से आज भी दोनों की तुलना की जाती है कि KKR इतिहास का सबसे महान ऑलराउंडर कौन है।
जैक कैलिस का योगदान
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने IPL की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से की थी, लेकिन 2011 में KKR से जुड़ने के बाद वे टीम की रीढ़ बन गए।
कैलिस ने KKR के लिए 56 मैच खेले, जिनमें उन्होंने 1295 रन बनाए और 42 विकेट भी हासिल किए। 2012 में KKR को पहली बार IPL चैंपियन बनाने में उनका योगदान सबसे महत्वपूर्ण था। फाइनल में उन्होंने 49 गेंदों पर 69 रन बनाए और माइकल हसी का अहम विकेट भी लिया।
2014 के बाद उन्होंने बतौर खिलाड़ी IPL को अलविदा कहा और उसके बाद 2016 से 2019 तक KKR के हेड कोच के रूप में टीम को लगातार प्लेऑफ में पहुंचाया। कुल मिलाकर, कैलिस 2011 से 2019 तक KKR का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे।
आंद्रे रसेल का प्रभाव
वहीं दूसरी ओर, आंद्रे रसेल 2014 में KKR में शामिल हुए। 2015 में धमाकेदार प्रदर्शन करके उन्होंने मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का पुरस्कार जीता। फिर 2019 में 500+ रन और 11 विकेट लेकर IPL के इतिहास की सबसे धमाकेदार पारियों वाले खिलाड़ी साबित हुए।
2024 में KKR की तीसरी IPL ट्रॉफी जीतने में भी रसेल की 19 विकेटों की भूमिका अहम रही। हालांकि, 2025 में कमजोर प्रदर्शन के बाद उन्हें रिलीज किया गया और बाद में उन्होंने IPL से संन्यास लेकर KKR में पावर कोच के रूप में शामिल होने का फैसला लिया।
खैर, दोनों खिलाड़ियों का योगदान बेहद बड़ा है, लेकिन रसेल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और मैच बदल देने वाली गेंदबाजी के कारण अधिक याद किए जाते हैं, खासकर 2015 और 2019 के धमाकेदार सीजन की वजह से। फिर भी, क्लास और स्थिरता की बात करें तो कैलिस भी KKR के लिए रसेल की बराबर ही महान खिलाड़ी हैं।









