टी20 वर्ल्ड कप 2024: यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि रोहित शर्मा के साथ इस बेहतरीन खिलाड़ी को ओपनिंग करते हुए देखना चाहते हैं संजय बांगर

जून 2, 2024

Spread the love
Sanjay Bangar. (Photo Source: Twitter)

भारत और बांग्लादेश के बीच 1 जून को न्यूयॉर्क के Nassau County International Stadium में वार्मअप मुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल को आराम दिया गया था और कप्तान रोहित शर्मा के साथ संजू सैमसन ने ओपनिंग की थी। यही नहीं नंबर तीन पर ऋषभ पंत को खेलते हुए देखा गया था।

पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर के मुताबिक यशस्वी जायसवाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआती प्लेइंग XI में शामिल नहीं होंगे और यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट है उन्हें वार्मअप मैच में भी अपना समर्थन नहीं दिया। संजय बांगर के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए। इससे टीम का कंबीनेशन भी काफी बेहतर होगा।

संजय बांगर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि, ‘मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला कर लिया है कि यशस्वी पहले मैच में नहीं खेलेंगे। अगर यशस्वी उनके योजना में होते तो वो वार्मअप मैच में जरूर खेले होते। यह बात साफ है कि विराट कोहली को ही ओपनिंग करते हुए देखा जाएगा।’

विराट कोहली चाहे जिस क्रम में खेले, उनके आंकड़े हमेशा ही काफी अच्छे रहे हैं: संजय बांगर

संजय बांगर ने आगे कहा कि, ‘टीम के पास सभी क्वालिटी खिलाड़ी है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वो बाएं हाथ के स्पिनर्स के सामने रन नहीं बना सकते हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने काफी रन बाएं हाथ के स्पिनर्स के सामने बनाए हैं। यही नहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी उनके खिलाफ काफी अच्छा रहा है। जिस तरीके की परिस्थिति होगी उस तरह से टीम अपनी योजना बना सकती है। इसमें कोई शक नहीं है कि विराट के आंकड़े काफी अच्छे हैं चाहे टीम उन्हें किसी भी क्रम में बल्लेबाजी दे।’

बता दें, भारत ने वॉर्मअप मैच में बांग्लादेश को 60 रनों से हराया था। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। अब भारत को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को न्यूयॉर्क के Nassau County International Cricket Stadium में खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को इसी मैदान पर मैच खेलेगी। भारत के साथ सबसे अच्छी बात है कि उनके सभी खिलाड़ी इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है और आगामी मुकाबलों में वो अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी

IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप

IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी

आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज

आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं?

चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच

IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही

4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच

MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड

IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है