टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने बेहतरीन शैली की क्रिकेट खेली: ब्रेट ली

जुलाई 16, 2024

Spread the love
Brett Lee and Team India

पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने भारतीय टीम को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि मेन इन ब्लू ने यूएसए और वेस्ट इंडीज में आयोजित मेगा टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप) में परफेक्ट क्रिकेट खेला है। रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व में, भारत टूर्नामेंट में बिना हारे इस टूर्नामेंट का चैंपियन बना।

टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि भारत अभी वर्ल्ड कप में काफी मजबूत दिख रहा है। इसके साथ ही उन्होंने टीम का नेतृत्व करने के लिए कप्तान की सराहना भी की है। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 

टीम इंडिया के वर्ल्ड कप में प्रदर्शन को लेकर ब्रेट ली ने क्या कहा-

“भारत को ढेरों बधाई। सबसे पहले, मैं ये कहना चाहूंगा कि मुझे सभी भारतीय क्रिकेटरों के चेहरे पर खुशी और वो इमोशन देखकर काफी अच्छा लगा। विराट और रोहित खेल से आगे बढ़ चुके हैं।”

“एक बात मैं कहूंगा कि भारत ने टी20 विश्व कप में बिल्कुल सही शैली की क्रिकेट खेली। ईमानदारी से कहूं तो वे एक मजबूत पक्ष की तरह दिखे। रोहित शर्मा और भारतीय टीम को बहुत-बहुत बधाई। वह टूर्नामेंट में फ्रन्ट फुट पर खेल रहे थे।”

कौन बनेगा टीम इंडिया का अगला कप्तान?

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है