टीम इंडिया के फैन्स टी20 वर्ल्ड कप में Sanju Samson को खेलता देखने के लिए तरस गए हैं, पंत के दमदार प्रदर्शन और लगातार ऑलराउंडर को मौका मिलने के कारण संजू की अंतिम 11 में जगह नहीं बन रही है। लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी निराश नहीं है और अलग-अलग अंदाज में पूरे मजे कर रहा है। जिसका सबूत संजू की इंस्टा स्टोरी देने में लगी हुआ है और उनकी कुछ नई तस्वीरें सामने आई है।
क्या शिवम दुबे की जगह खेल सकते हैं Sanju Samson?
जी हां, हाल ही में पूर्व तेज गेंदबाद श्रीसंत ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवम दुबे की जगह मध्यक्रम में Sanju Samson को मौका मिलना चाहिए। जिसका कारण भी श्रीसंत ने बताया था, उन्होंने बोला था कि- दुबे से टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी नहीं करवाई जा रही है, ऐसे में संजू को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए अंतिम 11 में शामिल किया जा सकता है।
फुटबॉल से भी खासा लगाव है Sanju Samson को
*इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं विकेटकीपर Sanju Samson।
*इस बीच संजू ने अभ्यास सत्र से अपनी कुछ तस्वीरें की हैं इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर।
*इंस्टा स्टोरी की कुछ तस्वीरों में फुटबॉल भी खेलता हुआ नजर आया ये खिलाड़ी।
*Barbados के लोकल लोगों के साथ संजू ने मिलकर खेला था फुटबॉल का मैच।
Sanju Samson की इंस्टा स्टोरी पर डालते हैं एक नजर
नेट्स में जमकर मेहनत करती हुई नजर आई टीम इंडिया
दूसरी ओर टीम इंडिया ने सुपर-8 के लिए अपनी तैयारियों का आगाज कर दिया है, जहां हाल ही में सभी खिलाड़ियों मे घंटों नेट्स में कड़ा अभ्यास किया है। साथ ही वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए भारतीय टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, वहीं एक बार फिर से सभी की नजर विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली है। जो ग्रुप स्टेज के सभी मैचों में अपनी बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए हैं अभी तक, अब देखना होगा की वेस्टइंडीज की पिच उनको कितनी रास आती है।









