टेनिस स्टार कार्लोस अल्कराज की तरह हैं ऋषभ पंत, सुनील गावस्कर ने की दिलचस्प तुलना

जुलाई 11, 2025

Spread the love
Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक विदेशी खिलाड़ी से दिलचस्प तुलना कर दी है। गावस्कर ने ऋषभ की तुलना स्पेन के उभरते टेनिस स्टार कार्लोस अल्कराज से की है, एवं उनके बीच दिलचस्प समानता बताई है। उन्होंने कहा, दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने खेल में दर्शकों को हैरत में डालने की खासियत रखते हैं, साथ ही ऐसे शॉट्स या मूव्स खेलते हैं जिनकी, कोई उम्मीद भी नहीं करता है।

सुनील गावस्कर ने विंबलडन 2025 के दौरान यह बात कही, जहां वह खुद भी मौजूद थे। इस मौके पर ऋषभ पंत को भी विंबलडन में टेनिस मैच का लुत्फ लेते देखा गया। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट के एक दिन बाद ही ऋषभ पंत विंबलडन मैच देखने पहुंचे थे।

कभी भी चौंका सकते हैं पंत 

सुनील गावस्कर ने कहा, “जब मैं इस समय इंग्लैंड में होता हूं, तो विंबलडन जरूर जाता हूं, लेकिन अगर लॉर्ड्स में भारत नहीं खेल रहा, तो वहां नहीं जाता। इस बार भी मैं यहां आया हूं। मैं चाहता हूं कि नोवाक जोकोविच अपना 25वां ग्रैंड स्लैम जीतें, क्योंकि यह एक रिकार्ड होगा। लेकिन अल्कराज का खेल भी प्रशंसनीय है।” 

उन्होंने आगे कहा कि, “वो किसी भी समय ड्रॉप शॉट खेल देता है, जबकि लगता है कि, अब पॉइंट खत्म करना चाहिए। यही तो लोग देखने आते हैं। यही बात ऋषभ पंत में भी है। पंत आपको कभी भी चौंकाने क्षमता रखते हैं। अल्कराज और पंत, दोनों ही खेल को रोमांचक बना देते हैं।”

पंत ने बताया विंबलडन का अनुभव

विंबलडन 2025 के दौरान कई भारतीय खिलाड़ी सेंटर कोर्ट पर मौजूद थे। इस दौरान वहां मौजूद ऋषभ पंत ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा, “यहां आना बेहद हैरान करने वाला था। खिलाड़ी होने के बावजूद कभी-कभी दर्शक बनकर भी खेल देखना चाहिए।”

पंत ने आगे बताया कि, “यहां आकर प्ररेणा मिलती है। खासकर उन एथलीट्स को देखकर जो टेनिस खेलते हैं। और हां, सूट पहनकर अच्छा लगता है, क्योंकि हम ज्यादातर शॉर्ट्स और टी-शर्ट में रहते हैं। टेनिस स्टार रोजर फेडरर मेरे उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं।”

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है