टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025: साल की बेस्ट टीम पर एक नजर, 4 भारतीयों को मिली जगह

जनवरी 1, 2026

Spread the love
Test team (Image credit Twitter – X)

टेस्ट क्रिकेट को हमेशा से खेल का सबसे शुद्ध और कठिन फॉर्मेट माना जाता है। साल 2025 में इस प्रारूप ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस को कई यादगार पल दिए। इस साल ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने नाम की। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज बेहद रोमांचक रही और ड्रॉ पर खत्म हुई, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीता।

इतना ही नहीं, दक्षिण अफ्रीका ने घरेलू मैदान पर भारत को हराकर 2-0 से क्लीन स्वीप भी किया। इन टीम उपलब्धियों के बीच कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन से खास पहचान बनाई। इन्हीं प्रदर्शनों के आधार पर CricTracker की टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025 चुनी गई है।

टीम के टॉप ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और भारत के केएल राहुल को जगह मिली है। ट्रैविस हेड ने पूरे साल शानदार निरंतरता दिखाई और 21 पारियों में 817 रन बनाए। इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। एशेज सीरीज में उनका योगदान खास तौर पर अहम रहा। उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाई केएल राहुल ने, जिन्होंने 19 पारियों में 813 रन बनाए और तीन शतक लगाए।

नंबर तीन पर इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट को शामिल किया गया है। रूट ने 18 पारियों में 805 रन बनाए और चार शतक जड़े। एशेज के दौरान ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर उन्होंने लंबा इंतजार भी खत्म किया।

नंबर चार पर भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल रहे, जिनके लिए 2025 सपना जैसा रहा। उन्होंने सिर्फ 16 पारियों में 983 रन बनाए और उनका औसत 70 से ऊपर रहा। नंबर पांच पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को जगह मिली, जिन्होंने 651 रन बनाकर मिडिल ऑर्डर को मजबूती दी।

टीम की कप्तानी दक्षिण अफ्रीका के टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। उन्होंने WTC जीत और भारत के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज में शानदार नेतृत्व किया। विकेटकीपर के तौर पर एलेक्स केरी को चुना गया, जिन्होंने निचले क्रम में अहम रन बनाए।

ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और मार्को यानसन टीम का हिस्सा हैं। जडेजा ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया, जबकि यानसन ने अहम मौकों पर विकेट लिए। गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मिचेल स्टार्क ने की, जिन्होंने 55 विकेट लिए। उनके साथ मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया, जिन्होंने 43 विकेट लेकर साल भर प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2025 – 

ट्रैविस हेड, केएल राहुल, जो रूट, शुभमन गिल, स्टीव स्मिथ, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मार्को यानसन, मिचेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है