जल्द ही टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर नजर आने वाली है, जहां लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम कप्तान Rohit के अंडर टेस्ट सीरीज खेलेगी। ये टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होगी, लेकिन उससे पहले हिटमैन की एक तस्वीर सामने आई है और इस तस्वीर में रोहित का थोड़ा अलग रूप देखने को मिला है।
कहां होंगे इस टेस्ट सीरीज के मुकाबले?
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज होगी, जिसका आगाज 19 सितम्बर से होगा। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा, तो दूसरा टेस्ट मैच कानुपर के मैदान पर होगा। इस सीरीज के लिए कप्तान Rohit सहित पूरी टीम इंडिया 12 तारीख के आस-पास अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देगी, तो 15 तारीख से बांग्लादेश का अभ्यास शुरू होगा। इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमोंं के बीच टी20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसमें टीम की कप्तानी SKY करेंगे।
क्यों इतने परेशान हैं कप्तान Rohit इन दिनों?
*इस बार कप्तान Rohit ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक अलग ही तस्वीर शेयर की है।
*सफेद रंग की टी शर्ट में हिटमैन थोड़े टेंशन में नजर आ रहे हैं इस नई तस्वीर में।
*साथ ही इस तस्वीर को देख ऐसा लग रहा है कि कप्तान रोहित कुछ गहरा सोच रहे हैं।
*इससे पहले कप्तान साहब की फिटनेस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो आ रहे थे सामने।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है कप्तान Rohit ने हाल ही में
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
कुछ समय पहले ये तस्वीरें पोस्ट की थी हिटमैन ने इंस्टा पर
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
आखिरी सीरीज हारी थी टीम इंडिया रोहित की कप्तानी में
टीम इंडिया ने अपनी आखिरी सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जो एक वनडे सीरीज इस थी। रोहित इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे, साथ ही उनका बल्ले से भी प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन उसके बाद भी टीम इंडिया वो सीरीज हार गई थी, दूसरी ओर कई सालों बाद लंका ने अपनी धरती पर भारत को वनडे सीरीज में मात दी थी। उसके बाद से टीम इंडिया को करीब डेढ़ महीने का ब्रेक मिला है, साथ इस समय कई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।









