टॉप 3 मोमेंट्स GT vs SRH मोमेंट्स के बारे में जाने यहां

मई 2, 2025

Spread the love
Gujarat Titans (Pic Source-X)

आज यानी 2 मई को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच महत्वपूर्ण मैच खेला गया था। इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 38 रनों से अपने नाम किया। गुजरात टाइटंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस ने इस मैच को अपने नाम किया। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की दौड़ में काफी आगे हो चुकी है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 224 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने 10 चौके और 2 छक्के जड़े। शुभमन गिल के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 64 रन का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 74 रन की तूफानी पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान चार चौके और छह छक्के जड़े। ट्रेविस हेड ने 20 रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 23 रन का योगदान दिया। सनराइजर्स हैदराबाद इस मैच में 20 ओवर में सिर्फ 186 रन ही बना पाई। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं इस मैच के टॉप 3 मोमेंट।

1- शुभमन गिल की तूफानी पारी

गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की बहुमूल्य पारी खेली। उनकी यह पारी इस मैच का टॉप 3 मोमेंट में से एक रही। शानदार सलामी बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई।

2- प्रसिद्ध कृष्णा का मैच विनिंग स्पेल

गुजरात टाइटंस की ओर से शानदार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट। उन्होंने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 20 रन पर वापस पवेलियन की राह दिखाई। यही नहीं हेनरिक क्लासेन भी इस मैच में बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और धाकड़ तेज गेंदबाज का शिकार हुए। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 23 ही रन बनाए।

प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में काफी अच्छा रहा है और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है।

3- राशिद खान ने पकड़ा ट्रेविस हेड का जबरदस्त कैच

इस मैच में गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड का धमाकेदार कैच पकड़ा। उन्होंने यह कैच सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के पांचवें ओवर में पकड़ा।

राशिद खान के इस कैच की तमाम लोगों ने जमकर प्रशंसा की है और इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है