दर्द में कराह रहे मिस्बाह उल हक को देखते रहे शोएब मलिक, रॉबिन उथप्पा ने फिर जो किया वो वीडियो हुआ वायरल

जुलाई 14, 2024

Spread the love

दर्द में कराह रहे मिस्बाह उल हक को देखते रहे शोएब मलिक, रॉबिन उथप्पा ने फिर जो किया वो वीडियो हुआ वायरल

शोएब मलिक अपने साथी खिलाड़ी को बस दूर से देख रहे थे वहीं, रॉबिन उथप्पा का दौड़कर जाना और मिस्बाह उल हक की मदद करने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

WCL (Pic Source X)

IND vs PAK WCL Final: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में भारत और पाकिस्तान दोनों आमने-सामने थे। यह मैच 13 जुलाई को बर्मिंघम में खेला गया था। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था तो वहीं, वेस्टइंडीज को हराकर पाकिस्तान टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।

इस मुकाबले में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने शोएब मलिक की 41 रनों की तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। जवाब में टीम इंडिया ने भी अंबाती रायडू के अर्धशतक की बदौलत 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए और पांच विकेट व पांच गेंदों के शेष रहते मुकाबला जीत लिया।

मिस्बाह उल हक की मदद करने के लिए आगे आए रॉबिन उथप्पा

जब पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रही थी तो 17वें ओवर में हैमस्ट्रिंग खींच जाने की वजह से मिस्बाह रिटायर्ड हर्ट दिए गए और उन्हें क्रीज छोड़कर जाना पड़ा। हैमस्ट्रिंग की वजह से मिस्बाह काफी दर्द में थे और वह लड़खड़ाते हुए पवेलियन वापस जा रहे थे।

उनके साथ खिलाड़ी शोएब मलिक बस उन्हें देख रहे थे और उनकी मदद करने को आगे नहीं आए। पाकिस्तान की तरफ से एक फिजियो उन्हें वापस ले जा रहा था, तभी रॉबिन उथप्पा दौड़कर उनके पास गए और उन्हें कंधा दिया।

इसके बाद वह ड्रेसिंग रूम से मदद का इशारा करते हुए भी देखें गए। एक ओर जहां शोएब मलिक अपने साथी खिलाड़ी को बस दूर से देख रहे थे वहीं, रॉबिन उथप्पा का दौड़कर जाना और मिस्बाह की मदद करने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इसे स्पिरिट ऑफ गेम का परफेक्ट उदाहरण बता रहे हैं। आइए देखें

IND vs PAK WCL Final: भारत बना WCL का चैंपियन 

157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। अंबाती रायडू इस मुकाबले में अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए। उन्होंने 166.66 के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, गुरकीरत सिंह मान दो चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। इस मुकाबले में यूसुफ पठान ने 30 रन बनाए। वहीं, युवराज 15 और इरफान पांच रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान के लिए आमिर ने दो विकेट चटकाए जबकि सईद अजमल, वहाब रियाज और शोएब मलिक को एक-एक विकेट मिला।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है