“दुनिया आपकी दमदार वापसी का बेसब्री से इंतजार”- विराट के बर्थडे पर युवराज ने शेयर किया ये दिल छू लेने वाला पोस्ट
विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन।
अद्यतन – नवम्बर 5, 2024 2:51 अपराह्न
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने विराट कोहली को खास वीडियो शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी। विराट मंगलवार 5 नवंबर को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। युवराज ने कहा है कि विराट कोहली आप हर बार की तरह इस बार भी दमदार वापसी करो, क्योंकि आपने पहले भी ऐसा किया है। युवराज सिंह ने एक मजेदार वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे जूता लेकर फोन करते हुए नजर आ रहे हैं।
Yuvraj Singh ने Virat Kohli के बर्थडे पर शेयर किया ये खास वीडियो
शेयर किए गए वीडियो में युवराज सिंह ने सबसे पहले कहा हेलो…इस पर विराट कोहली कहते हैं मैं राजू बोल रहा…जिस पर युवी कहते हैं हां जी…इसके बाद विराट कहते हैं कि मैंनू पनीर चहिदा (मुझे पनीर चाहिए)…इसके बाद युवी ने वीडियो में विराट के उन कुछ तस्वीरों और वीडियो को लगया है, जिसमें विराट का रौद्र रूप एक बल्लेबाज के तौर पर देखने को मिल रहा है। इसके बाद उन्होंने कुछ वीडियोज शेयर किए हैं, जिनमें युवराज और विराट साथ में नजर आ रहे हैं।
वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए युवराज सिंह ने जो कैप्शन में लिखा है वो भी काफी दिल छू लेने वाला है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं किंग कोहली। हमारी असफलताओं से सबसे बेहतरीन वापसी सामने आती है और दुनिया आपकी दमदार वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है। आपने पहले भी ऐसा किया है और मुझे यकीन है कि आप ऐसा फिर से करेंगे। भगवान की कृपा आप पर रहे। ढेर सारा प्यार।”
आपको बता दें कि, कोहली के बल्ले से इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं निकला है। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में उनके बल्ले से फिफ्टी तक नहीं निकल पाई थी। न्यूजीलैंड सीरीज में भी वो बल्ले से फ्लॉप नजर आए। कोहली के बल्ले से पिछला टेस्ट शतक जुलाई 2023 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था।