रोहित शर्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित और रितिका की इससे पहले एक बेटी हो चुकी है, जिसका नाम समायरा है। रोहित के परिवार के साथ-साथ यह खबर भारतीय टीम और इंडियन क्रिकेट फैन्स के लिए किसी बड़ी गुड न्यूज से कम नहीं है।
अब देखना ये होगा कि क्या रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आते हैं या नहीं? ये खबर सोशल मीडिया पर 15 नवंबर की रात को सामने आई। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक शुक्रवार को ही रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे को जन्म दिया। भारतीय टेस्ट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
क्या Rohit Sharma खेलेंगे पर्थ टेस्ट मैच?
रोहित शर्मा निजी कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि रोहित 22 नवंबर से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं और पर्थ टेस्ट मैच में खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेन्स में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि, अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो ऐसे में टीम की कमान उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। यहां आपको बता दें कि भले ही रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए, लेकिन मुंबई में रहकर ही उन्होंने फिटनेस पर काम किया और लगातार ट्रेनिंग कर रहे हैं।
वहीं भारतीय टीम की बात करें तो रोहित को छोड़कर BGT के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और जोर शोर से तैयारी कर रहे हैं। भारतीय टीम इस दौरान इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेल रही है, जिसमें टेस्ट स्क्वॉड के खिलाड़ियों के साथ-साथ इंडिया ए के भी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इंट्रा स्क्वॉड मैच के पहले दिन ही केएल राहुल के चोटिल होने की खबर आई है।