धोनी-कोहली नहीं, बल्कि इन 3 क्रिकेटर्स को साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा बार सर्च किया गया

जनवरी 2, 2025

Spread the love
Abhishek Sharma (Image Credit- Twitter X)

Most searched cricketers on Google in 2024: साल 2024 कुछ क्रिकेटर्स के लिए शानदार रहा, तो कुछ लिए नहीं। कुछ क्रिकेटर्स ने इस साल डेब्यू किया, तो कई खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी कर कई रिकाॅर्ड्स अपने नाम किए।

दूसरी ओर, आज इस आर्टिकल में हम आपको साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टाॅप 3 क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस लिस्ट में क्रिकेट जगत के कुछ बड़े नाम जैसे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी और रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं हैं। तो कौन हैं ये तीन क्रिकेटर्स आइए जानते हैं:

Top 3 most searched cricketers on Google in 2024

3. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

Abhishek Sharma (Photo Source: IPL Official Website)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा साल 2024 में गूगल पर सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। बता दें कि यह साल युवा क्रिकेटर ने लिए काफी ज्यादा यादगार रहा है।

साथ ही उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए बल्ले से छाप छोड़ी और भारत के लिए टी20 फाॅर्मेट में भी डेब्यू किया। आईपीएल 2024 में SRH के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए युवा खिलाड़ी ने खेले गए 16 मैचों में 32.27 की सराहनीय औसत और 204.22 की विस्मयकारी स्ट्राइक रेट से कुल 484 रन बनाए।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है