
साल 2024 में Shikhar Dhawan ने अपने क्रिकेट करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया था, इस फैसले के तहत उन्होंने IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उसके बाद से धवन लगातार दुनियाभर की अलग-अलग क्रिकेट लीग खेलने में लगे हैं और अब अपने फैन्स के लिए खास पोस्ट शेयर किया है।
कब खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच?
एक समय ऐसा था जब Shikhar Dhawan हर ICC टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कमाल कर देते थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे उनका प्रदर्शन गिरता गया और साथ ही युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिलने लगे। ऐसे में धवन ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था और उसके बाद उनकी टीम इंडिया में कभी भी वापसी नहीं हुई, वहीं उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को लिया गया था। ऐसे में गिल ने भी खुद को साबित किया था और अब वो चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया की उप-कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
आज भी Shikhar Dhawan में वो पुरानी वाली बात है
*Shikhar Dhawan ने इंस्टा पर फैन्स के साथ एक नया पोस्ट किया है शेयर।
*जहां इस पोस्ट में शिखर धवन की कुछ तस्वीरें और कुछ वीडियो शामिल हैं।
*जिसमें गब्बर नई लीग के लिए नेट्स में अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं।
*फैन्स ने कमेंट्स के जरिए की जमकर तारीफ, कैप्शन लिखा-Never off the field।
Shikhar Dhawan ने ये पोस्ट शेयर की है
View this post on Instagram
हाल ही में एक नई रील वायरल हुई थी गब्बर की
क्रिकेट के साथ-साथ शिखर धवन सोशल मीडिया के भी सुपरस्टार हैं, ऐसे में उनकी रील्स इंस्टाग्राम पर सुपर वायरल होती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया की सनसनी यानी की Orry के साथ एक रील शेयर की थी, जो काफी ज्यादा फनी थी और फैन्स को भी काफी ज्यादा ही पसंद आई थी। वैसे इंस्टा पर धवन को लेकर अलग ही क्रेज हैं, जहां उनको 18 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी रील्स को भी कई मिलियन लोग देखते हैं।
आप भी देखो ये वायरल हुई रील वीडियो
View this post on Instagram