
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने नए साल 2026 के पहले दिन उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस खास मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कई खिलाड़ी उनके साथ मौजूद रहीं। टीम ने सुबह होने वाली प्रसिद्ध भस्म आरती में हिस्सा लिया और देश व टीम के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की।
नया साल शुरू होने से पहले भारतीय महिला टीम ने साल 2025 का अंत बेहद शानदार अंदाज में किया था। टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज की थी, जिससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। इसी सफलता के बाद नए साल की शुरुआत को शुभ बनाने के लिए टीम ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने का फैसला किया।
देखें भारतीय महिला टीम की यह वीडियो
सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में स्मृति मंधाना के साथ शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी समेत कई खिलाड़ी मंदिर परिसर में शांत भाव से पूजा करते हुए नजर आए। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद भी दिया। टीम इंडिया ने एकजुट होकर आने वाले साल में और बड़ी उपलब्धियां हासिल करने की कामना की।
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 5–0 से क्लीन स्वीप किया। तिरुवनंतपुरम में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने 15 रन से जीत दर्ज की। यह भारत की टी20I में तीसरी 5–0 की सीरीज जीत रही, इससे पहले टीम यह उपलब्धि 2019 में वेस्टइंडीज और 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ हासिल कर चुकी है।
इसके अलावा भारत ने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता, जो महिला टीम के लिए एक ऐतिहासिक पल था। अब टीम की नजरें टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर टिकी हैं, जो इसी साल खेला जाना है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शुरुआती दौर में बाहर होने के बाद से टीम ने शानदार वापसी की है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ सभी सीरीज जीती हैं। अब फरवरी 2026 में ऑस्ट्रेलिया और मई 2026 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेले जाएंगे। इससे पहले बाबा महाकाल के आशीर्वाद के साथ, फैंस को उम्मीद है कि विमेन इन ब्लू एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करेंगी।









