भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में अब तक भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दोनों मैचों में मेहमान टीम का पलड़ा भारी रहा है। मेन इन ब्लू ने दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं आज खेले जाने वाले मुकाबले को जीतकर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। हालांकि, दूसरी तरफ मेजबान टीम इस मैच को जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी।
वहीं इस टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं युवा खिलाड़ी हर्षित राणा भी टीम का हिस्सा हैं। इस बीच विराट कोहली और हर्षित राणा की साथ की एक तस्वीर सामने आई है, जो वायरल हो रही है।
नो बॉल विवाद के बाद पहली बार आमने-सामने विराट और राणा
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के दौरान 21 अप्रैल को आरसीबी और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में हर्षित राणा की एक फुल टॉस गेंद पर विराट कोहली आउट हो गए थे। इसके बाद जो बवाल शुरू हुआ। अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया, जबकि कोहली फैसले से खुश नहीं थे। उन्होंने रिव्यू लिया। गुस्सा जाहिर करते हुए वह अंपायर से बहस करने लगे। विराट का मानना था कि गेंद कमर से ऊपर थी, इसलिए नो बॉल दी जानी चाहिए थी, लेकिन थर्ड अंपायर ने इस गेंद को वैध बताते हुए कोहली को आउट दिया था।
इसके बाद विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए जमीन पर बल्ला भी दे मारा था, जिसके लिए बाद में विराट कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। अब उस विवाद के बाद पहली बार विराट कोहली और हर्षित राणा आमने-सामने हैं। दोनों वनडे सीरीज में भारत की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे।
A post shared by CricTracker (@crictracker)
तीसरे टी-20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/संजू सैमसंन, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज और खलील अहमद
श्रीलंका: कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल/अविष्का फर्नांडो, चरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, रमेश मेंडिस, दिलशान मधुशंका, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो









