न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी पर लगा बैन, कोकीन का किया इस्तेमाल
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल पर एक महीने का बैन लगाया गया है।
अद्यतन – नवम्बर 18, 2024 8:39 अपराह्न
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) पर एक महीने का बैन लगाया गया है, उन्हें कोकीन और उसके मेटाबोलाइट बेंजोइलेकगोनिन का सेवन करने की जांच में पॉजिटिव पाया गया है। ब्रेसवेल ने इसी साल जनवरी में एक घरेलू टी20 मैच में खेलने के बाद कोकीन का सेवन किया था। बता दें, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के लिए खेलते हुए ब्रेसवेल ने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
पहले भी ऐसी घटनाओं के कारण सुर्खियों में थे Doug Bracewell
स्पोर्ट्स इंटिग्रिटी कमीशन के एक बयान के अनुसार, डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) ने कोकीन का उपयोग किया था। लेकिन, इसका उनके प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं था। हालांकि, स्पोर्ट्स में कोकीन को डोपिंग नियमों के अनुसार बैन किया गया है।
इसलिए, ब्रेसवेल पर एक महीने का बैन लगाया गया है, जो 11 अप्रैल से लागू हुई और इस शर्त पर उन्हें तीन महीने से कम की सजा मिली कि वह कोकीन के उपयोग को कंट्रोल करने के लिए ट्रीटमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे। बता दें, ब्रेसवेल 2010 से लेकर 2017 तक कई बार ऐसी घटनाओं के कारण सुर्खियों में थे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) चीफ एक्जक्यूटिव स्कॉट वेनिंक ने बताया कि, 34 वर्षीय डग ब्रेसवेल ने अपना गुनाह कबूला और सजा भी स्वीकार कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्कॉट वेनिंक ने बताया,
NZC सुरक्षित और जिम्मेदार व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और हाल में हुई घटना से निराश है। डग अपने फैसले की त्रुटि; अपने व्यवहार के परिणामों और लगाए गए दंड के लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता है। एक संगठन के रूप में, हम डग को समर्थन प्रदान करना जारी रखेंगे – जो आगे बढ़ने के लिए हमारी अपेक्षाओं से पूरी तरह वाकिफ है।
डग ब्रेसवेल (Doug Bracewell) के इंटरनेशनल करियर के बारे में बात करें तो तो उन्होंने 28 टेस्ट मैचों में 74 विकेट और 568 रन बनाए हैं। वहीं, 21 वनडे मैचों में 26 और 20 टी20 मैचों में 20 विकेट लिए हैं।