श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका यही चाहते हैं कि उनकी टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करें। बता दें कि, श्रीलंका को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत आज यानी 9 नवंबर से हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच पहले दो मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी और फिर दोनों को वनडे सीरीज भी खेलनी है।
बता दें कि, श्रीलंका टीम इस समय आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में आठवें पायदान पर है। चरिथ असलंका के मुताबिक टीम अब लगातार अच्छा प्रदर्शन करें रैंकिंग में टॉप 3 में अपनी जगह पक्की करें।
ESPN के मुताबिक श्रीलंका टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने कहा कि, ‘हमें रैंकिंग में ऊपर आना है और उसके लिए हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमारा यही लक्ष्य है कि हम रैंकिंग में टॉप तीन स्थान में अपनी जगह पक्की करें। अगर हम लगातार जीत रहे होते और आईसीसी टूर्नामेंट में भी हमने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो इस समय हम इस हाल में ना होते। हमारी टीम भी काफी अच्छी है और अब हमें वैसा ही प्रदर्शन करना होगा जैसे खिलाड़ी 2014 या उससे पहले करते थे।
चाहे कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट हो श्रीलंका सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाता था। हम अपने क्रिकेटिंग स्तर को उतना ही बेहतर करना चाहते हैं। हर दौरे में अब हमें और भी जबरदस्त प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। इससे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास भी काफी बढ़ जाएगा।’
उम्मीद करता हूं कि हम 15 से 16 मजबूत खिलाड़ी बनाए: चरिथ असलंका
चरिथ असलंका ने आगे कहा कि, ‘हम यही चाहते हैं कि अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरे। इससे हमारा बेंच भी मजबूत होगा और सभी खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। यही नहीं खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में अपनी जगह पक्की करने के लिए भी ज़बरदस्त भिड़ंत करते हुए देखा जाएगा। मुझे ऐसा लगता है कि हालिया परिस्थिति में हमने अपने आप को और बेहतर किया है। उम्मीद करता हूं कि आने वाले साल में हम 15 से 16 मजबूत खिलाड़ियों को बना सके ताकि टीम ज्यादा से ज्यादा मैच में जीत दर्ज करें।’
श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर को करते हुए देखा जाएगा। न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में है और वो आगामी सीरीज को भी अपने नाम जरुर करना चाहेंगे।