पहली पारी में शतक, दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लेकर आर अश्विन ने अपने नाम किया ये अवॉर्ड

सितम्बर 22, 2024

Spread the love
R Ashwin (Photo Source: X)

भारत और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए तीन बल्लेबाजों ने मुश्किल स्थिति में आकर शतक लगाए। आर अश्विन ने पहली पारी में 113 रनों की पारी खेलकर भारत को मुश्किलों से बाहर निकाला था। उन्होंने ये पारी उस समय में खेली जब टीम ने 144 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने उस समय टीम की कमान संभाली जब भारत 67 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर दिक्कतों में था। ऐसे में यह तीनों ही बल्लेबाज प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के हक़दार थे, लेकिन अश्विन ने तीसरे और चौथे दिन गेंदबाजी में कमाल दिखाया और पंत-गिल को इस लिस्ट में पछाड़ मैच के हीरो बने। अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। उन्हें इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड दिया गया।

अश्विन के टेस्ट करियर का यह 9वां प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड है और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले छठे प्लेयर बन गए हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (14), राहुल द्रविड़ (11), रवींद्र जडेजा (10), विराट कोहली (10) और अनिल कुंबले (10) उनसे आगे हैं।

अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। वहीं अश्विन ने चेन्नई टेस्ट की चौथी पारी में 6 विकेट चटकाए। इसी के साथ वह भारत के लिए चौथी पारी में सबसे ज्यादा 99 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है।

टेस्ट मैच की चौथी पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

99 आर अश्विन

94 अनिल कुंबले

60 बिशन बेदी

54 इशांत शर्मा/रवींद्र जडेजा

ऑफ स्पिनर अश्विन दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर दो बार टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है और पांच विकेट हॉल भी लिया। अश्विन ने चेन्नई में 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 106 रन बनाए थे और 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में उन्होंने 133 गेंदों में 113 रन बनाए थे और 88 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।

Beta

Beta feature

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है