
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज Shoaib Akhtar सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जहां वो आए दिन कोई ना कोई रील या तस्वीर शेयर कर देते हैं। इसी कड़ी में इस बार शोएब अख्तर ने एक खास तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनको साथ एक मजबूत टीम के कई सारे खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
पाक के खिलाफ जमकर निकाला था Shoaib Akhtar ने गुस्सा
दूसरी ओर जैसे ही पाकिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ मैच हारा था, वैसे ही Shoaib Akhtar ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने शुरू कर दिए थे। इस दौरान शोएब अख्तर ने जमकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की क्लास लगाई थी, साथ ही उन्होंने टीम मैनेजमेंट के खिलाफ भी काफी कुछ बोला था। वहीं दूसरी ओर उन्होंने विराट कोहली और टीम इंडिया की जमकर तारीफ की थी।
Australia टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आए Shoaib Akhtar
*हाल ही में Shoaib Akhtar ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी एक खास तस्वीर।
*जहां इस तस्वीर में शोएब अख्तर ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आए।
*इस दौरान काफी ज्यादा ही खुश नजर आया पाक टीम का ये पूर्व तेज गेंदबाज।
*कैप्शन लिखा-अपने ही शहर में ऑस्ट्रेलियाई समूह से मिलना-बातचीत करना बहुत प्यारा था।
Shoaib Akhtar ने शेयर किया था ये पोस्ट
View this post on Instagram
पाक टीम की हार के बाद अख्तर का वीडियो
View this post on Instagram
अपना आखिरी मैच कब खेलेगी पाक टीम?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन हद से ज्यादा खराब रहा, जहां टीम लगातार 2 मैच हारी और अब टीम सेमीफाइनल में जानी की रेस बाहर हो गई है। ऐसे में अब पाकिस्तान टीम को अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलना है, ये आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ होना है जो 27 फरवरी को खेला जाएगा। वैसे पाकिस्तान टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद ये पाक टीम दुबई में भारतीय टीम के खिलाफ मैच हार गई थी। इस दौरान पाक टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी सुपर फ्लॉप रही थी, ऐसे में देखना होगा की आगे के लिए क्या फिर से टीम का कप्तान बदलेगा।