पाकिस्तान के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

फरवरी 28, 2025

Spread the love
Pakistan (Photo Source: Getty Images)

29 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान को आईसीसी इवेंट की मेजबानी मिली, लेकिन टूर्नामेंट में (चैंपियंस ट्रॉफी 2025) पाकिस्तान की टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। टीम लगातार दो मुकाबले गंवाकर सबसे पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गई। फिर बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को मैच लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। ग्रुप ए में टीम ने तीन मैचों में दो हार, एक पॉइंट और -1.087 नेट रन रेट के साथ आखिरी स्थान पर जगह बनाई।

पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तान के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। 2002 में टूर्नामेंट के शुरू होने के बाद से  पाकिस्तान की टीम पहली ऐसी टीम बन गई है, जो बतौर मेजबान एक भी मैच नहीं जीत पाई। पाकिस्तान के साथ ये दूसरी बार हुआ है जब उनका अभियान बिना जीत के समाप्त हुआ है। इससे पहले इंग्लैंड में 2013 में पाकिस्तान की टीम पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी अंक नहीं हासिल कर सकी थी।

चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाई पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने उस मैच में 60 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में बाबर आजम की धीमी पारी की जमकर आलोचना हुई थी। इसके बाद पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से था। भारत का पलड़ा पहले से ही भारी लग रहा था और मैच के दौरान वैसा देखने को भी मिला। दुबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।

पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों ही अपने पहले दो ग्रुप मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं, आखिरी मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों ने 1-1 अंक बांटकर अपना अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त किया। 

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है