पाकिस्तानी पत्रकार को हरभजन सिंह से पंगा लेना पड़ा महंगा, सरेआम कहा- मतलब समझ आया या समझाऊं…

अगस्त 2, 2024

Spread the love

पाकिस्तानी पत्रकार को हरभजन सिंह से पंगा लेना पड़ा महंगा, सरेआम कहा- मतलब समझ आया या समझाऊं…

आइए जानते हैं कि हरभजन ने क्या कहा

Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी पत्रकार को करारा जबाव दिया है, जिसमें उस पत्रकार ने भज्जी का सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर मजाक उड़ाने की कोशिश की थी।

गौरतलब है कि इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 पाकिस्तान में खेली जाएगी। हालांकि, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि क्या भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं? सुरक्षा हवालों की वजह से BCCI ने भी कोई तस्वीर साफ नहीं की है।

साथ ही कुछ समय पहले हरभजन सिंह ने कहा था कि अगर भारत सरकार को लगता है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में सुरक्षा खतरा हो सकता है, तो वह वहां ना जाए। इसी बात को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार फरीद खान ने हरभजन सिंह को एक्स पर टैग करते और फोटो शेयर करते हुए लिखा जिसमें एक टेस्ट मैच के दौरान हरभजन को शाहिद अफरीदी ने लगातार 4 छक्के जड़े थे। तुम्हारे डर की वजह शायद ये है।

तो वहीं फरीद को जबाव देते हुए हरभजन ने श्रीलंका टीम पर साल 2008 के दौरान हुए आतंकी हमले की फोटो को शेयर करते हुए लिखा- नहीं इसके लिए नहीं, क्रिकेट में जीत हार लगी रहती है। मैं तुम्हें असली परेशानी बताता हूं। नीचे दी हुई फोटो को चैक करें। F.. का मतलब तुम्हें समझ आ गया होगा या समझाऊं। F का मतलब आपका नाम, वो ना सोचें जो आपके मन में आया था। तुम जानते हो मेरा मतलब क्या है।

देखें Harbhajan Singh की ये पोस्ट

क्या चैंपियंस ट्राॅफी के लिए पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम?

गौरतलब है कि इस बार चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास हैं। हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाकर, इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की अभी तक कोई भी उम्मीद की किरण नहीं दिखाई दे रही है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का कहना है कि इसको लेकर भारत सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ही, वे भारतीय टीम को पाकिस्तान भेज सकते हैं। तो वहीं इस बात की भी संभावना है कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं गई, तो एशिया कप की तरह भारत अपने मैच हाईब्रिड माॅडल के तहत यूएई या श्रीलंका में से किसी एक जगह पर खेल सकती है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है