फरवरी में शुरू होगा Wpl 2025, Bcci ने इन दो शहरों को मेजबानी के लिए चुना

जनवरी 8, 2025

No tags for this post.
Spread the love
WPL Champion RCB Women (Photo Source: Getty Images)

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के दो सफल सीजनों के बाद फैंस को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। बीसीसीआई को इस वक्त आगामी सीजन की डेट्स और वेन्यू को तय करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 सीजन के 6 या 7 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, पिछले साल की तरह, WPL एक बार फिर कारवां फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ पहले चरण की मेजबानी करेगा, उसके बाद वडोदरा का कोटांबी स्टेडियम दूसरे चरण की मेजबानी करेगा, जहां फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आगामी सीजन का फाइनल 9 मार्च को खेले जाने की उम्मीद है।

सूत्र ने दी यह जानकारी

एक सूत्र ने Sportstar को बताया, “चूंकि 23 मैच होंगे, इसलिए इसे दो स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इस खेल को पूरे देश में फैलाने का विचार है।”

बता दें, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। यह आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स का होम ग्राउंड भी हैं। वहीं, वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम ने हाल ही में भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच पहली बार इंटरनेशनल सीरीज की मेजबानी की थी।

टाइटल डिफेंड करना चाहेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB ने इतिहास रचा, क्योंकि मेन्स टीम अब तक एक भी टाइटल नहीं जीत पाई है। आगामी सीजन में RCB महिला टीम शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टाइटल डिफेंड करना चाहेगी।

WPL 2025 सभी टीमों के कप्तानों के नाम-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- स्मृति मंधाना

मुंबई इंडियंस- हरमनप्रीत कौर

दिल्ली कैपिटल्स- मेग लैनिंग

गुजरात जायंट्स- बेथ मूनी

यूपी वॉरियर्स- एलिसा हीली

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8