
Shikhar Dhawan ने भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन उसके बाद भी वो टीम इंडिया से दूर नहीं हुए। जिसका नजारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में देखने को मिल रहा है, जहां गब्बर बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मिले और इस दौरान वो किसी खास के साथ भी नजर आए।
चैंपियंस ट्रॉफी के किंग थे Shikhar Dhawan
जी हां, Shikhar Dhawan ने अपने करियर में कई कमाल की पारियां खेली है, वहीं ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ अलग ही अवतार में बल्लेबाजी करता था। टीम इंडिया ने साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, तो साल 2017 का फाइनल खेला था। ऐसे में गब्बर ने साल 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्डन बैट जीता था और इस बार फैन्स उनको काफी मिस कर रहे हैं।
Mystery Girl के साथ स्पॉट हुए Shikhar Dhawan
*टीम इंडिया और बांग्लादेश के मैच के दौरान Shikhar Dhawan स्टेडियम में मौजूद थे।
*इस दौरान भारतीय टीम से मिलने के अलावा गब्बर ने कुछ देर के लिए कमेंट्री भी की थी।
*जिसके बाद वो एक Mystery Girl के साथ बैठकर इस मैच का मजा लेते हुए नजर आए थे।
*अब इस विदेशी महिला के संग धवन की तस्वीरें और वीडियो हो रहे हैं काफी वायरल।
Shikhar Dhawan और Mystery Girl की साथ में तस्वीर-वीडियो
अपने ही अंदाज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों से मिले शिखर धवन
दूसरी ओर दुबई के मैदान में शिखर धवन टीम इंडिया के खिलाड़ी से अपने ही अंदाज में मिले, इस दौरान विराट और रोहित को उन्हें गले लगाया और खूब प्यार दिया। तो बाकी खिलाड़ी भी गब्बर को देख काफी ज्यादा खुश नजर आए, इस दौरान सभी ने शिखर की फिटनेस की तारीफ की। वैसे इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास लेने के बाद भी धवन क्रिकेट की दुनिया में एक्टिव हैं, जहां वो दुनियाभर की क्रिकेट लीग खेलने में लगे हुए हैं। वहीं शिखर ने आखिरी बार IPL साल 2024 में खेला था और इस दौरान वो पंजाब टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोट के कारण वो पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे।
एक नजर गब्बर के इस वाले वीडियो पर भी
View this post on Instagram