चेन्नई टेस्ट में अश्विन और पंत के अलावा Shubman Gill का बल्ला भी बोला था, जहां इस खिलाड़ी ने खुद को टेस्ट क्रिकेट में भी साबित करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब गिल दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ बड़ा धमाका करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे और उस के लिए गिल ने इस बार भी खास तैयारी की है।
नाबाद लौटे थे Shubman Gill
जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ Shubman Gill चेन्नई टेस्ट मैच में शतक लगाकर नाबाद लौटे थे, जिसका कारण था टीम इंडिया का पारी घोषित करना। इस दौरान गिल ने अपनी पारी में 176 गेंदों का सामना करते हुए 119 रन बनाए थे, साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 10 चौकों के अलावा 4 शानदार छक्के भी जड़े थे और ये पारी गिल के पिता जी ने स्टेडियम में लाइव देखी थी जिसका वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था सोशल मीडिया पर। वैसे गिल के अभ्यास के दौरान भी उनके पिता जी ज्यादातर समय नेट्स के पीछे खड़े रहते हैं।
Shubman Gill फिर से शतक जड़ने वाले हैं!
*Shubman Gill ने लंबे समय बाद इंस्टाग्राम पर अपनी वर्क आउट रील शेयर की है।
*वीडियो में ये खिलाड़ी पूरे फोकस के साथ GYM में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आया।
*रील के कैप्शन में गिल ने लिखी ये गजब की बात भी- No mistakes, only lessons।
*बांग्लादेश के खिलाफ फिर से शुभमन बड़ी पारी खेलने के लिए खास तैयारी कर रहे हैं।
GYM में वर्कआउट करते हुए Shubman Gill की रील वीडियो
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
जीत के बाद बल्लेबाज का सोशल मीडिया पोस्ट
A post shared by Ꮪhubman Gill (@shubmangill)
कप्तान के साथ कानपुर पहुंचा ये युवा बल्लेबाज
वहीं टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आखिरी टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा, जिसके लिए खिलाड़ियों का कानपुर पहुंचना जारी है। इसी कड़ी में कप्तान रोहित की कानपुर के एक होटल से कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जहां इन तस्वीरों में उनके साथ बल्लेबाज शुभमन गिल भी थे। तो विराट के साथ कोच गौतम गंभीर और पंत दिल्ली से सीधे कानपुर पहुंचे थे, वैसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस वक्त 1-0 से आगे हैं।