बड़ी खबर, VVS Laxman को एनसीए प्रमुख बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है: रिपोर्ट्स

जून 24, 2024

Spread the love

बड़ी खबर, VVS Laxman को एनसीए प्रमुख बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है: रिपोर्ट्स

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के अंतरिम कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं लक्ष्मण

VVS Laxman (Image Credit- Twitter X)

नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) को जल्द ही अपने नए प्रमुख की तलाश शुरू करनी होगी, क्योंकि एनसीए के वर्तमान चीफ वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को अब इस पद पर बने रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। गौरतलब है कि लक्ष्मण का कार्यकाल इस साल के अंत में खत्म हो रहा है।

साथ ही बता दें कि इससे पहले लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच पद के लिए भी आवेदन नहीं किया था। वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो रहा है। द्रविड़ के बाद टीम इंडिया को एक नए कोच की जररूत है, लेकिन लक्ष्मण ने इस भूमिका में भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

द टेलीग्राफ की कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो साल 2021 में एनसीए प्रमुख बनाए जाने के बाद, अब लक्ष्मण व्यस्त कार्यकाल के बाद अपनी पारिवारिक प्रतिबद्धताओं को प्राथमिकता देना चाहते हैं। साथ ही रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि खेल से पूरी तरह से अलग होने से पहले कुछ समय के लिए लक्ष्मण कमेंटेटर की भूमिका में भी नजर आएंगे।

साथ ही बता दें कि लक्ष्मण टी20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद, भारतीय टीम के साथ जिम्बाब्वे दौरे पर अंतरिम कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। तो वहीं भारतीय टीम के इस दौरे पर पहली बार टीम इंडिया की कमान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में सौंपी जा सकती है। इसके अलावा टीम में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा क्रिकेटर्स जैसे अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी और रियान पराग का भी चयन हो सकता है।

भारत के जिम्बाब्वे दौर का पूरा शेड्यूल

6 जुलाई, शनिवार – पहला टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

7 जुलाई, रविवार – दूसरा टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

10 जुलाई, बुधवार – तीसरा टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

13 जुलाई, शनिवार – चौथा टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

14 जुलाई, रविवार – पांचवा टी20, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है