बड़ौदा के इस पूर्व कोच ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ना लेने पर हार्दिक पांड्या पर जमकर निकाली भड़ास

जुलाई 22, 2024

Spread the love

बड़ौदा के इस पूर्व कोच ने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ना लेने पर हार्दिक पांड्या पर जमकर निकाली भड़ास

घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ना लेने की वजह से अक्सर हार्दिक आलोचना का शिकार होते हैं।

Hardik Pandya (Image Credit- Twitter X)

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), आगामी घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राॅफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं। तो वहीं इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स हरफनमौला खिलाड़ी और उसकी फिटनेस पर करीब से नजर रखते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि हार्दिक को अक्सर घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ना लेने की वजह से आलोचना का शिकार होना पड़ता है। वह आखिरी बार बड़ौदा के लिए टी20 क्रिकेट में साल 2016 में खेलते हुए नजर आए थे, तो वहीं अपनी घरेलू टीम के लिए उन्होंने आखिरी बार साल 2018 में कोई फर्स्ट क्लास मैच खेला था।

हालांकि, साल 2015 के बाद से वह लगातार आईपीएल खेलते हुए नजर आए, और इस दौरान टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे। तो वहीं हाल में ही खत्म हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की जीत में पांड्या ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

दूसरी ओर, अब घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ना लेने पर बड़ौदा क्रिकेट टीम के पूर्व कोच Dav Whatmore ने स्टार खिलाड़ी की आलोचना करते हुए नजर आए हैं। Whatmore का कहना है कि बड़ौदा का स्टार क्रिकेटर अब बड़ौदा के लिए ही नहीं खेलता है।

हार्दिक पांड्या पर जमकर बरसे Dav Whatmore

बता दें कि हाल में ही एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल Pak Passion पर बात करते हुए Dav Whatmore ने कहा- अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो व्हाइट बाॅल क्रिकेट नहीं खेलते हैं। उदाहरण के लिए, बड़ौदा में मेरे पिछले कुछ वर्षों में, हार्दिक पांड्या कभी भी व्हाइट बाॅल क्रिकेट नहीं खेले हैं। मुझे हमेशा इस बात से हैरानी होती है कि उन्हें बड़ौदा का ऑलराउंडर कहा जाता है, लेकिन उन्होंने वर्षों से बड़ौदा के लिए नहीं खेला है। यह कुछ ऐसा है, जो वे कर रहे हैं।

Whatmore ने आगे कहा- लेकिन हाल में ही मैंने देखा है कि BCCI चाहता है कि क्रिकेटर्स रणजी ट्राॅफी के साथ अन्य दो फाॅर्मेट में भी खेलें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे क्रिकेट को क्रिकेट के रूप में देख रहे हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है