बाबर, रिजवान और शाहीन जैसे नामों को बाहर कर पाकिस्तान ने श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए नया स्क्वॉड चुना

दिसम्बर 28, 2025

Spread the love
Pakistan Cricket team: babar azam (Image credit Twitter – X)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में कई बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं।

सबसे अहम बात यह है कि बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे। ये सभी खिलाड़ी इस समय ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे हैं, जिसके कारण उन्हें आराम दिया गया है।

श्रीलंका सीरीज से पाकिस्तान करेगा T20 वर्ल्ड कप की तैयारी

इस सीरीज के लिए पाकिस्तान ने युवा और बदली हुई टीम चुनी है, जिसकी कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे। सलमान इस साल सबसे ज़्यादा 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी भी हैं। चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर टीम की कमान सौंपी है ताकि नए खिलाड़ियों को आजमाया जा सके।

टीम में ऑलराउंडर शादाब खान की वापसी भी खास रही। शादाब ने जून के बाद कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला था। इस साल उनके कंधे की सर्जरी हुई थी, लेकिन नेशनल क्रिकेट अकादमी में सफल रिहैबिलिटेशन के बाद वह फिट होकर लौटे हैं। फिलहाल वह भी बिग बैश लीग में खेल रहे हैं।

इस सीरीज़ में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ख्वाजा नफाय को पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। 23 साल के नफाय अब तक 32 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 132 से ज्यादा का है। हाल ही में वह पाकिस्तान शाहीन्स टीम का हिस्सा भी रहे हैं।

पाकिस्तान टीम जनवरी के पहले हफ्ते में श्रीलंका के लिए रवाना होगी। तीनों टी20 मैच 7, 9 और 11 जनवरी को दांबुला के रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

श्रीलंका टी20I के लिए पाकिस्तान टीम:

सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है